ऑटो में बैठी थीं इतनी सवारियां कि गिनते-गिनते पुलिस वाले के होश उड़े, कटा तगड़ा चालान

रास्ते में खड़ी पुलिसकर्मी की नजर जब इस ऑटो पर पड़ी तो उसने रोक लिया और सवारियों को उतरने के लिए कहा। जैसे ही ऑटो से सवारियों ने उतरना शुरू किया तो पुलिस ने गिनती शुरू की। ऑटो में एक नहीं दो नहीं बल्कि 27 लोग बैठे हुए थे। छह सीटर वाले ऑटो में 27 लोग कैसे बैठे थे यह देखकर पुलिस के होश फाख्ता हो गए। 

फतेहपुर: आमतौर पर आपने मोटरसाइकिल पर दो से ज्यादा सवारियां को बैठता देखा होगा। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक ऑटो के वीडियो ने आम आदमी ही नहीं पुलिस को भी हैरान करके रख दिया। ऑटो में ड्राइवर समेत ठूंठ-ठूंस कर सवारियां भरी थीं। रास्ते में खड़ी पुलिसकर्मी की नजर जब इस ऑटो पर पड़ी तो उसने रोक लिया और सवारियों को उतरने के लिए कहा। जैसे ही ऑटो से सवारियों ने उतरना शुरू किया तो पुलिस ने गिनती शुरू की। ऑटो में एक नहीं दो नहीं बल्कि 27 लोग बैठे हुए थे। छह सीटर वाले ऑटो में 27 लोग कैसे बैठे थे यह देखकर पुलिस के होश फाख्ता हो गए। 

01:48महाकुंभ 2025 में उत्तर प्रदेश संग्रहालय: UP की धरोहर और इतिहास का अनोखा संगम02:22महाकुंभ 2025 में कहां से आया तैरता पत्थर, बाबा ने बताया त्रेतायुग का कनेक्शन03:01संगम में VIPs: राजनाथ सिंह ने किया स्नान, योगी के दिग्गज मंत्री ने लगाई 7 बार डुबकी05:10चावल के दानों से लिखी गई महाकुंभ 2025 की तारीफ । MahaKumbh 202504:49महाकुंभ 2025 में नागा साधुओं की अनूठी दुनिया, बढ़-चढ़कर आशीर्वाद ले रहे लोग05:18महाकुंभ 2025: संगम नगरी के डमरू द्वार का अद्भुत नजारा, दिखेंगे विविध रूप01:35आसमान से ऐसा दिखता है महाकुंभ नगरी का नजारा, कीजिए संगम का अद्भुत दर्शन । Mahakumbh 202503:25गेरुआ वस्त्र और हाथ में मोबाइल-लैपटॉप, महाकु्ंभ 2025 में अनोखा है डिजिटल बाबा का अंदाज04:54महाकुंभ मुक्तिधाम कैंप : कई देशों में सनातन का परचम लहरा रही जगद्गुरु साईं मां लक्ष्मी देवी मिश्रा01:52Mahakumbh 2025 : गंगा-यमुना के जल को कलरफुल कर रही रीवर फ्रंड लाइटिंग, देखें रात का भव्य नजारा