उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने आज सुबह रोडवेज बस का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर परिवहन मंत्री श्री सिंह ने बस कंडक्टर से सवाल जवाब भी किये और सवारियों से भी व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल में दयाशंकर सिंह को परिवहन मंत्री बनाया गया है। परिवहन मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद श्री सिंह विभाग की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार की सुबह परिवहन मंत्री श्री सिंह ने प्रयागराज से वाराणसी मार्ग पर रोडवेज बस का औचक निरीक्षण किया। बस पर सवार होते ही उन्होंने सवारियों को नमस्कार करते हुए अपना परिचय बड़ी ही शालीनता के साथ दिया और उनसे बस की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली इसके बाद उन्होंने बस कंडक्टर से टिकट के बारे में जानकारी ली और सफाई व्यवस्था व कंडक्टर व चालक के वर्दी न पहनने पर फटकार भी लगाई।