योग दिवस से पहले व्यापक तरीके से विश्वविद्यालय में योग दिवस की तैयारी चल रही है। 21 जून यानि कि योग दिवस को विश्व विद्यालय परिवार बड़े संख्या में करेंगे योग।
वीडियो डेस्क। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। जिसके लिए वाराणसी में यूनिवर्सिटी कैंपस में तैयारियां जोरों पर हैं। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सुबह 7 बजे से इसमें विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, प्रोफेसर, छात्र और कर्मचारी योगासन किए।कार्यक्रम का समन्वय मालवीय भवन और योग साधना केंद्र के मानित निदेशक प्रो. उपेंद्र पांडेय ने किया। योगाभ्यास ने विश्वविद्यालय के लगभग 1 हजार से अधिक छात्र छात्राओं एवं अध्यापकों ने हिस्सा लिया। योग दिवस से पहले व्यापक तरीके से विश्वविद्यालय में योग दिवस की तैयारी चल रही है। योग दिवस को विश्व विद्यालय परिवार बड़े संख्या में करेंगे योग।