केशव मौर्या ने कहा कि मेरे भाइयों बहनों मेरे कार्यकर्ता साथियों समाजवादी पार्टी वाले कहते हम सरकार बनाएंगे मैंने कई ज्योतिषियों से पूछा उन सब ने कहा समाजवादी पार्टी की कुंडली में अखिलेश यादव की कुंडली में अभी 25 साल तक राज योग है ही नहीं। साइकिल पंचर हो गई 2014 में 2017 में 2019 में और साइकिल चकनाचूर हो गई है 2022 में ।
चंदौली: सातवें और अंतिम चरण के चुनाव 7 मार्च को देखते हुए शाम 6 बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है। इसको लेकर सभी राजनीतिक दल लगातार मतदाताओं को अपनी तरफ खींचने के लिए जनसभा रोड शो कर रहे है। इसी क्रम में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सैयदराजा पहुंचे । जहां नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान में सैयदराजा से भाजपा विधायक एवं प्रत्याशी सुशील सिंह के पक्ष में सभा को संबोधित किया । हजारों की संख्या में सभा में लोग शामिल हुए। भीड़ देखकर डिप्टी सीएम काफी उत्साहित हुए और विपक्ष पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि इस दौरान सपा पर हमला बोलते हुए केशव मौर्या ने कहा कि मेरे भाइयों बहनों मेरे कार्यकर्ता साथियों समाजवादी पार्टी वाले कहते हम सरकार बनाएंगे मैंने कई ज्योतिषियों से पूछा उन सब ने कहा समाजवादी पार्टी की कुंडली में अखिलेश यादव की कुंडली में अभी 25 साल तक राज योग है ही नहीं। साइकिल पंचर हो गई 2014 में 2017 में 2019 में और साइकिल चकनाचूर हो गई है 2022 में ।
वहीं, मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के वायरल वीडियो पर कटाक्ष करते हुए डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने कहा.... इनके कुछ गुंडों का मनोबल बढ़ गया है मुख्तार अंसारी का बेटा जो सपा गठबंधन का प्रत्याशी है उसने धमकी दिया देखा कि नहीं देखा आप लोगों ने उसने धमकी दिया की आने वाली 10 तारीख के बाद सपा की सरकार बनेगी तो हम अधिकारियों को देख लेंगे। अरे मियां कान खोल करके सुन लो 10 तारीख के बाद भी कमल खिल रहा है भाजपा की सरकार बन रही है अभी तो तुम्हारे बाप भी जेल के अंदर हैं तुमको भी उल्टा लटका कर के सीधा करने का काम करेंगे ।
वहीं, मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कहा कि भाजपा की सरकार 2017 में बनी थी और 2042 तक लगातार रहेगी अब गुंडों और गरीबों के बीच की लड़ाई है गरीब जीत रहा है गुंडे हार रहे। ये तीन चुनाव हार चुके है चौथा चुनाव भी हार आएंगे । सैयदराजा विधानसभा सहित चंदौली के चारो सीट को लेकर के चौका लगा रहे हैं । प्रदेश में 300 से ज्यादा सीटें फिर जीत रहे हैं।