आजादी के अमृत महोत्सव में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई हर घर तिरंगा यात्रा का बिगुल आज गोरखपुर में बच्चों ने फूंका। जुबां पर शहीदों के नारों के साथ बच्चे पूरे बाजार से होकर गुजरे। इस दौरान कोई गांधी तो कोई भारत माता के रूप में दिखा।
वीडियो डेस्क। गोरखपुर में करीब तीन सौ की संख्या में राष्ट्रीय विद्यालय के बच्चे निकले और हर बच्चों के हाथ में तिरंगा था। कोई गांधी जी की वेश में तो कोई भारत माता बनकर सड़क पर निकल कर हर घर तिरंगा मिशन का बिगुल फूंका। आपको बता दें करीब 300 की संख्या में बच्चे अपने स्कूल से निकले और करीब 4 किलोमीटर दूर जाकर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल की स्मृति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और साथ ही साथ तमाम उन शहीदों को जिन्होंने देश की खातिर अपनी कुर्बानी दी उन्हें याद किया और उनकी याद में रैली निकाली गई। बच्चों ने उन तमाम शहीदों के नारे भी लगाए जिन्होंने देश को आजाद कराया। इन बच्चों ने इस रैली का श्रेय अपने शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को दिया और कहा कि हम उन्हें हमेशा याद करते रहेंगे और उनके सम्मान में ऐसे ही हाथ में तिरंगा लेकर रैलियां निकालते रहेंगे।