वीडियो डेस्क। गोरखपुर के गोला तहसील के मार्केट में सुबह करीब 11:00 बजे के यहां के निवासी कमलेश कसौधन के घर में भीषण आग लग गई। कमलेश और उनके तीन भाइयों की दुकान एक ही घर में है। जिस घर में आग लगी उसी घर में तीनों भाइयों ने अलग-अलग दुकान खोली हुई है।
वीडियो डेस्क। गोरखपुर के गोला तहसील के मार्केट में सुबह करीब 11:00 बजे के यहां के निवासी कमलेश कसौधन के घर में भीषण आग लग गई। कमलेश और उनके तीन भाइयों की दुकान एक ही घर में है। जिस घर में आग लगी उसी घर में तीनों भाइयों ने अलग-अलग दुकान खोली हुई है। जिस भाई ने इलेक्ट्रॉनिक की दुकान खोली है शार्ट सर्किट उसी दुकान से हुई बताया जा रहा है और दो भाइयों ने फ्रिज कूलर और परचून की दुकान खोली रखी थी। आग ने बढ़ते बढ़ते तीनों दुकानों में रखे करोड़ों के माल को अपने चपेट में ले लिया। वहीं आग की चपेट में आने से एक 8 साल के बच्चे की भी मौत हो गई।