CM योगी के गोरखपुर से चुनाव लड़ने पर बिहार के नेता भी उनके विरोध में उतर आए हैं। बिहार के तमन्ना हाशमी (Tamanna Hashmi) ने सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। सीएम योगी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुस्लिमों को टारगेट किया जाता है।
गोरखपुर: बीजेपी ने फैसला लिया है कि सीएम योगी (CM Yogi) गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी के इस फैसले के बाद सभी विपक्षी दल सीएम योगी के खिलाफ जमकर निशाना साध रहें है। CM योगी के गोरखपुर से चुनाव लड़ने पर बिहार के नेता भी उनके विरोध में उतर आए हैं। बिहार के तमन्ना हाशमी (Tamanna Hashmi) ने सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। सीएम योगी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुस्लिमों को टारगेट किया जाता है।
भाजपा की लिस्ट जारी होने के बाद अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसा. अखिलेश यादव ने कहा कि जो कभी कहते थे कि मथुरा से चुनाव लड़ेंगे, कभी कहते थे, मुझे खुशी है कि भाजपा ने उन्हें घर भेज दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि उन्हें घर पर ही रहना पड़ेगा. उन्हें घर जाने पर बहुत बहुत बधाईअखिलेश ने कहा कि योगी भाजपा के सदस्य नहीं हैं, इसलिए उन्हें घर भेज दिया गया है।