वीडियो डेस्क। जनपद वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित आईटी ग्राउंड में प्रथम बार इंटरनेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ होने जा रहा है। मई महीने के मध्य में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में भारत और बांग्लादेश की दिव्यांग क्रिकेट टीम हिस्सा लेगी और t20 मुकाबले खेले जाएंगे।
वीडियो डेस्क। जनपद वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित आईटी ग्राउंड में प्रथम बार इंटरनेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ होने जा रहा है। मई महीने के मध्य में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में भारत और बांग्लादेश की दिव्यांग क्रिकेट टीम हिस्सा लेगी और t20 मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली और हसन धावरी समेत टीम इंडिया के कई वरिष्ठ प्लेयर शिरकत कर सकते हैं। आपको बता दें राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर वाराणसी में कई क्रिकेट प्रतियोगिताएं आयोजित की जा चुकी हैं परंतु यह पहला मौका होगा जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।