सावन के महीने में यूपी के शामली में सबसे मनमोहक नजारा देखने को मिल रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे कि चारों ओर शिव में हो गया हो। लाखों की तादात में शामली से होकर डाक कावड़ राजस्थान पंजाब हरियाणा दिल्ली गुजर रहे हैं।
वीडियो डेस्क। श्रावण मास कि त्रिदोसी को सड़कों पर कावड़ियों का सैलाब उमड़ रहा है। चारों ओर भगवा रंग में हरिद्वार से जल लेकर कावड़िया अपने गंतव्य स्थान की ओर बढ़ रहे हैं। वहीं सोमवार को बड़ी संख्या में सड़कों पर डाक कावड़िया दौड़ते नजर आए। शामली को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कि चारों ओर शिव में हो गया हो जो महिलाएं डाक कावड़ लेकर आ रहे हैं वह डीजे के सामने डांस कर रही हैं। लाखों की तादात में शामली से होकर डाक कावड़ राजस्थान पंजाब हरियाणा दिल्ली गुजर रहे हैं।
श्रावण मास का पावन माह जारी है जिसमे हर कोई शिव की भक्ति में डूबा नजर आ रहा है। प्रतिदिन भोले बाबा के अनोखे भक्त शहर से पवित्र गंगा जल लेकर गुजर रहे है। इसी बीच एक शिवभक्त कावड़िया कलयुग का श्रवण कुमार बन अपने बुजुर्ग माता पिता को कावड़ में बैठाकर शामली पहुंचा। कावड़िया की माता पिता के प्रति भक्ति को देखकर लोग उसे नमन करते नजर आए। इस दौरान कलयुग के श्रवण कुमार लोगो के आकर्षण का केंद्र बना रहा। मोनू अपने माता पिता को लेकर पानीपत से चला है।
वहीं CM योगी ने कांवड़ यात्रा 2022 का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंडन एयरबेस (गाज़ियाबाद) से उड़ान भरी,इसके बाद मेरठ, मुजफ्फरनगर,होते हुए बागपत पहुंचे। यहां वो ऐतिहासिक सिद्धपीठ पुरा महादेव मंदिर के ऊपर से गुजरे और हवाई कांवड़ यात्रा का वृहद सर्वेक्षण किया।