वीडियो डेस्क। कानपुर में हाई प्रोफ़ाइल हत्याकांड की जांच में पुलिस पर बुजुर्ग नौकरानी ने टार्चर करने का आरोप लगाया है। नौकरानी ने अपने शरीर पर पुलिस पिटाई के निशान दिखाते हुए आरोप लगाया की पुलिस झूठी चोरी कबूलवाने के नाम पर मार रही थी।
वीडियो डेस्क। कानपुर में हाई प्रोफ़ाइल हत्याकांड की जांच में पुलिस पर बुजुर्ग नौकरानी ने टार्चर करने का आरोप लगाया है। नौकरानी ने अपने शरीर पर पुलिस पिटाई के निशान दिखाते हुए आरोप लगाया की पुलिस झूठी चोरी कबूलवाने के नाम पर मार रही थी। कानपुर के स्वरूप नगर इलाके कॉनकॉर्ड अपार्टमेंट में बीती 14 फरवरी को बुजुर्ग महिला मधु कपूर की घर में हत्या हो गई थी उनके घर पर हत्यारों ने लूटपाट भी की थी। जिसके के बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए नौकरानी सावित्री को हिरासत में लिया था। नौकरानी सावित्री ने स्वरूप नगर पुलिस पर आरोप लगाया की वह मुझसे झूठी चोरी कबुलाने के लिए मुझे और मेरी बेटी को कई बार पूछ्ताछ के नाम पर प्रताड़ित कर चुकी है। उसका आरोप है की पुलिस ने लाठी डंडो से पैरो में मुंह में पिटाई की है जिससे शरीर में सब जगह निशान बन गए है। पुलिस ने मारपीट के बाद पांच हजार रुपये इलाज के दिए थे और धमकी दी थी की किसी से कहना नहीं कोई पूछे तो कह देना टेम्पो से गिर गए थे वही चोट लगी है जबकि उसकी बेटी खुशबु का आरोप है पुलिस ने मुझे अलग थाने में रखकर मारा और कहती रही तुम्ही ने चोरी करवाई है।