वीडियो डेस्क। गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा में भारत माता की जय के नारे लगाकर चर्चाओं में आने वाले अहसान राव का कहना है कि यदि प्रदेश में सपा की सरकार बन गई होती तो उनकी भी हत्या हो गई होती। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आने से वह खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
वीडियो डेस्क। गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा में भारत माता की जय के नारे लगाकर चर्चाओं में आने वाले अहसान राव का कहना है कि यदि प्रदेश में सपा की सरकार बन गई होती तो उनकी भी हत्या हो गई होती। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आने से वह खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। सहारनपुर जनपद के थाना गंगोह क्षेत्र के धानवा निवासी अहसान राव ने कहा कि बाबर नाम का व्यक्ति का कसूर इतना था कि उसने बीजेपी की जीत पर जश्न मनाया था। जिसके बाद बाबर की हत्या कर दी गई। अहसान राव ने कहा कि क्या भारतीय जनता पार्टी की जीत पर जश्न मनाना या मुसलमान विकासवादी सरकार को पसंद करना जिसमें कानून व्यवस्था का राज कायम हो ऐसी सरकार को पसंद करना गलत है।