Video: कूड़े के ढ़ेर को हटा बनाया सबसे सुंदर सेल्फी प्वाइंट, पहले थूकते थे लोग अब मची सेल्फी लेने की होड़

वीडियो डेस्क। बागपत जनपद के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र स्थित गांधी रोड पर जिस जगह पिछले 40 सालों से कूड़े का ढेर लगा करता था, जहां नारकीय जीवन जीने को लोग मजबूर थे। जिस जगह से गुजरना भी लोगों का मुश्किल हो चुका था। 

वीडियो डेस्क। बागपत जनपद के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र स्थित गांधी रोड पर जिस जगह पिछले 40 सालों से कूड़े का ढेर लगा करता था, जहां नारकीय जीवन जीने को लोग मजबूर थे। जिस जगह से गुजरना भी लोगों का मुश्किल हो चुका था, जहां गन्दगी के अंबार, बदबू, आवारा पशुओं का आतंक होता था वहां के लोगों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि पिछले 40 वर्षो पुराना ये कूड़े का ढे़र कभी इतना साफ- सुथरा और सुंदर भी हो सकता है। आज वहां एक बहुत ही सुंदर सेल्फी पॉइंट बनकर तैयार हो गया। बेहद गौरवमयी पल के बीच बडौत नगर पालिका चेयरमैन डॉ अमित राणा व हरित प्राण ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ दिनेश बंसल और गणमान्य लोगों, स्थानीय निवासियों की मौजूदगी के बीच फीता काटकर बागपत के इस सेल्फी पॉइंट का शुभारंभ किया गया है । इस दौरान लोगों में जश्न सरीखा माहौल देखने को मिला। 
 

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video