वीडियो डेस्क। यूपी के सहारनपुर में एक 11 वीं छात्र की मौत की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। छात्र हर्ष ने हरिद्वार में ट्रेन के सामने कूदकर सुसाइड किया था। जिसके बाद हर्ष के पिता ने उसके दो दोस्तों को नामजद कराया गया था।
वीडियो डेस्क। यूपी के सहारनपुर में एक 11 वीं छात्र की मौत की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। छात्र हर्ष ने हरिद्वार में ट्रेन के सामने कूदकर सुसाइड किया था। जिसके बाद हर्ष के पिता ने उसके दो दोस्तों को नामजद कराया गया था। इतना ही नहीं क्षेत्रवासियों के साथ प्रदर्शन करते हुए हर्ष के परिजनों ने जमकर हंगामा भी किया था और हत्यारों को सजा और उन्हें न्याय देने की मांग की थी। पुलिस ने अब उन्हें क्लीन चिट दे दी है।आपको बता दे कि 27 मार्च को हर्ष का शव हरिद्वार के ज्वालापुर थानाक्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला था। पुलिस की जांच में पूरा मामला सुलझ गया। कैमरों की फुटेज में भी वह अकेला दिखाई दे रहा है। हर्ष के मोबाइल में पुलिस को उसकी हरिद्वार की सेल्फी भी मिली है। पुलिस ने उस ट्रेन के ड्राइवर से भी बात की है जिससे कट कर छात्र ने आत्महत्या की है। सीसीटीवी फुटेज व ट्रेन ड्राइवर के बयान ने हत्या के आरोपियों को बेकसूर बताया है।