वीडियो डेस्क। श्री कृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद मामले में 21 अप्रैल को सुनवाई होनी थी। सिविल जज सीनियर डिविजन की अदालत में मामले में सुनवाई होनी थी। न्यायालय के 2 अधिवक्ताओं का निधन होने के कारण सुनवाई को स्थगित कर दिया गया। वहीं कोर्ट ने 5 मई अगली सुनवाई की तारीख मुकर्रर की है।
वीडियो डेस्क। श्री कृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद मामले में 21 अप्रैल को सुनवाई होनी थी। सिविल जज सीनियर डिविजन की अदालत में मामले में सुनवाई होनी थी। न्यायालय के 2 अधिवक्ताओं का निधन होने के कारण सुनवाई को स्थगित कर दिया गया। वहीं कोर्ट ने 5 मई अगली सुनवाई की तारीख मुकर्रर की है। आपको बता दें कि श्री कृष्ण विराजमान की 13.37 एकड़ भूमि को लेकर मथुरा के न्यायालय में लगातार सुनवाई चल रही हैं। शाही ईदगाह मस्जिद कमेटी और श्री कृष्ण विराजमान मामले के याचिकाकर्ता मथुरा के न्यायालय पहुंचे जहां उन्होंने कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद से जुड़े हुए तथ्यों को पेश किया। मामले की सुनवाई की अगली तारीख 5 मई तय की गई है।