असदुद्दीन ओवैसी का BJP पर हमला, कहा- जनता उनका नहीं, वो खा रहे जनता का नमक

असदुद्दीन ओवैसी का BJP पर हमला, कहा- जनता उनका नहीं, वो खा रहे जनता का नमक

Published : Feb 26, 2022, 07:09 PM ISTUpdated : Feb 26, 2022, 07:37 PM IST

असदुद्दीन ओवैसी ने सपा पर तीखा हमला करते हुए एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि आजम खान और अतीक अहमद को जेल तक पहुंचाने के लिए अखिलेश यादव ही जिम्मेदार हैं। आजम खान का बढ़ता कद, अखिलेश यादव को खटक रहा था। इसलिए उन्होंने कभी भी इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं उठाया।

सिद्धार्थनगर: एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सपा पर तीखा हमला करते हुए एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि आजम खान और अतीक अहमद को जेल तक पहुंचाने के लिए अखिलेश यादव ही जिम्मेदार हैं। आजम खान का बढ़ता कद, अखिलेश यादव को खटक रहा था। इसलिए उन्होंने कभी भी इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं उठाया। डुमरियागंज विधानसभा सीट पर जनसभा में असदुद्दीन ओवैसी ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता उनका नहीं, वो कहा रहे जनता का नमक। AIMIM प्रत्याशी इरफान मालिक के लिए ओवैसी प्रचार करने पहुंचे थें। 

पांचवें चरण की 61 विधानसभा सीटों में से 90 फीसदी पर बीजेपी का कब्‍जा
पांचवें चरण की जिन 61 विधानसभा सीटों पर चुनाव पर चुनाव हो रहे हैं, उनमें 90 फीसदी सीटों पर बीजेपी और अपना दल गठबंधन का कब्जा है। 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 60 सीटों में से 51 सीटें बीजेपी ने जीती थी जबकि उसके सहयोगी अपना दल (एस) को दो सीटें मिली थी। वहीं, सपा के खाते में महज 5 सीटें मिली थी. इसके अलावा कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली थी और दो सीटों पर निर्दलीय ने जीती थी। बसपा इस चरण में खाता भी नहीं खोल सकी थी।

पांचवें चरण में योगी के इन मंत्रियों की प्रतिष्‍ठा दांव पर
पांचवें चरण के चुनाव में 61 सीटों में से 90 फीसदी सीटों पर अभी बीजेपी का कब्‍जा है। वहीं योगी सरकार के कई मंत्रियों की प्रतिष्‍ठा भी दांव पर लगी है। पांचवें चरण के चुनाव में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू सीट से चुनाव लड़ रहे हैं तो कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह पट्टी सीट से उतरे हैं। कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, इलाहबाद पश्चिम से प्रत्याशी हैं तो नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी इलाहाबाद दक्षिण, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री मनकापुर सुरक्षित सीट से और राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय चित्रकूट सदर से चुनाव लड़ रहे हैं। योगी सरकार के मंत्री रहे मुकुट बिहारी की जगह उनके बेटे चुनावी मैदान में हैं।

02:19Kanpur Gangrape Case में नया मोड़: आरोपी दारोगा Amit Maurya का लेटर वायरल, बेबस हाईटेक पुलिस!
05:51Meerut Kapsad Ruby Case: पिता से मिलकर रोई रूबी, कोर्ट में बताया Paras Som की करतूत
02:32फास्ट फूड मतलब मौत! दिमाग में बनी थी गांठें, बर्गर-नूडल्स ने ली एक और जान
03:03SC on Kuldeep Sengar : SC से कुलदीप सेंगर मिला झटका, उन्नाव रेप केस पीड़िता ने बताया आगे का इरादा
04:25Unnao Rape Case: कौन है Kuldeep Sengar के समर्थन में आई ये महिला आई, क्या-क्या कहा
04:08पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया | देखें ऐतिहासिक पल
03:14सजा निलंबित फिर भी जेल में रहेंगे कुलदीप सिंह सेंगर, क्यों अधूरी रह गई रिहाई
03:04बंद कमरे में 52 ब्राह्मण विधायक! यूपी की राजनीति में क्या पक रहा है?
03:15उन्नाव केस में कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद पर लगी रोक! जानिए क्यों ?
04:55अवैध संबंध का शक: पति ने पत्नी की मफलर से गला दबाकर हत्या की, वाराणसी से खौफनाक मामला