वीडियो डेस्क। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आज छात्रों द्वारा केंद्रीय कार्यालय का घेराव किया गया । यह घेराव फीस वृद्धि के विरोध में था। जिसको लेकर छात्र केंद्रीय कार्यालय पर पहुंचे थे। जब छात्र अपने मांगों को लेकर कार्यालय के गेट पर बैठे थे उसी समय कुलपति के निकलने का समय था। छात्र केंद्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार को बंद करके जमकर नारेबाजी कर रहे थे।
वीडियो डेस्क। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आज छात्रों द्वारा केंद्रीय कार्यालय का घेराव किया गया । यह घेराव फीस वृद्धि के विरोध में था। जिसको लेकर छात्र केंद्रीय कार्यालय पर पहुंचे थे। जब छात्र अपने मांगों को लेकर कार्यालय के गेट पर बैठे थे उसी समय कुलपति के निकलने का समय था। छात्र केंद्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार को बंद करके जमकर नारेबाजी कर रहे थे। इधर सुरक्षाकर्मी के हाथ पांव फूल ने शुरू हो गए थे। क्योंकि कुलपति के निकलने का समय हो गया था। कुलपति जैसे ही केंद्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार के पास आए सुरक्षाकर्मी छात्रों को तितर बितर करने के लिए छात्रों पर सुरक्षाकर्मियों ने लाठी-डंडे का प्रयोग तो नहीं किया। लेकिन एक-एक सुरक्षाकर्मी ने एक-एक छात्रों को दबोच लिया सुरक्षाकर्मी लगातार छात्रों को कुलपति के गाड़ी के आगे से हटाते नजर आए तो वहीं छात्र आक्रोशित होकर कुलपति के गाड़ी के पास पहुंचते हुए जमकर नारेबाजी करने लगे। लगभग 15 मिनट के बाद किसी तरह सुरक्षाकर्मियों ने उनकी गाड़ी को केंद्रीय कार्यालय से निकाला छात्रों के अंदर काफी आक्रोश था छात्रों ने सुरक्षाकर्मियों पर कई आरोप लगाए। तो वहीं मौजूद सुरक्षाकर्मियों को भी कुछ चोट आई सुरक्षाकर्मियों ने भी छात्रों पर आरोप लगाया। छात्रों ने सबसे पहले केंद्रीय पुस्तकालय को बंद कराया और उसके बाद पुनः केंद्रीय कार्यालय पर धरने पर बैठ गए फिलहाल अभी खबर लिखने तक छात्र धरने पर बैठे हुए हैं।