वीडियो डेस्क। पहले बदतमीजी फिर कान पकड़कर पुलिस से मांफी मांगते नजर आए रहीसजादे। दरअसल सहारनपुर जनपद के थाना जनकपुरी क्षेत्र में तीन युवकों ने पुलिस से जबरदस्त बदतमीजी की। जब इन युवकों का गाली गलौज करते हुए दरोगा ने वीडियो बनाना चाहा तो उसका मोबाइल भी छीन लिया।
वीडियो डेस्क। पहले बदतमीजी फिर कान पकड़कर पुलिस से मांफी मांगते नजर आए रहीसजादे। दरअसल सहारनपुर जनपद के थाना जनकपुरी क्षेत्र में तीन युवकों ने पुलिस से जबरदस्त बदतमीजी की। जब इन युवकों का गाली गलौज करते हुए दरोगा ने वीडियो बनाना चाहा तो उसका मोबाइल भी छीन लिया। इतना ही नहीं उसका कॉल अभी पकड़ कर धमकी दे डाली।जैसे ही इसकी जानकारी एसएसपी को मिली तो वह रात में ही पहुंच गए थाना जनकपुरी और तीनों युवकों के विरुद्ध दर्ज करा दिया मामला। पुलिस का कहना है कि कि कुछ युवको में आपस में लड़ाई हो गई थी। इसकी सूचना के बाद पुलिस वहां पर पहुंची थी एक युवक चोटिल अवस्था में था और कुछ अन्य युवकों द्वारा उससे मारपीट की जा रही थी इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मारपीट करने वाले युवकों को पकड़ लिया और उन्हें थाने ले जाने लगी जिस पर कुछ युवकों ने पुलिस के साथ बदतमीजी की अभद्र व्यवहार किया।