वीडियो डेस्क। बरेली प्राचीन नाथ नगरी तो है ही, यहां की दरगाह आला हजरत दुनिया के सुन्नी बरेलवी मुस्लिम मसलक की आस्था का केंद्र भी है और खानकाहे नियाजिया रुहानी आस्था के लिए जानी जाती है, जब लाउडस्पीकर की आवाज सीमित करने का नियम लागू करने की बात हुई तो इन सभी धार्मिक स्थलों से इसका पालन सहर्ष किया गया।
वीडियो डेस्क। बरेली प्राचीन नाथ नगरी तो है ही, यहां की दरगाह आला हजरत दुनिया के सुन्नी बरेलवी मुस्लिम मसलक की आस्था का केंद्र भी है और खानकाहे नियाजिया रुहानी आस्था के लिए जानी जाती है, जब लाउडस्पीकर की आवाज सीमित करने का नियम लागू करने की बात हुई तो इन सभी धार्मिक स्थलों से इसका पालन सहर्ष किया गया। बरेली शहर के 30 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए गए और 150 धार्मिक स्थलों के लाउडस्पीकर की आवाज सीमित की गई। पुलिस की टीम ने धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर लाउडस्पीकर की ध्वनि की जांच की। सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर समेत 10 मंदिरों से अतिरिक्त लाउडस्पीकर हटवाए गए। वहीं, दरगाह आला हजरत पर लगे लाउडस्पीकर को भी चेक किया गया। 20 अन्य धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर भी हटवाए गए। सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवाने में सहयोग किया गया और पुलिस की मौजूदगी में लाउडस्पीकर हटा लिए गए।