वीडियो डेस्क। ज्ञानवापी मामले में हुए कोर्ट कमिश्नर के सर्वे की वीडियो लीक होने का मामला सामने आया है। कुछ टीवी चैनलों और अन्य प्लेटफॉर्म पर वीडियो चलने के बाद हिन्दू पक्ष ने सफाई दी है उन्हें मिले सर्वे से जुड़े वीडियो वाले लिफाफे पूरी तरह से अभी भी सील हैं। ऐसे में ये वायरल कैसे हुआ है इसकी जांच होनी चाहिए।
वीडियो डेस्क। ज्ञानवापी मामले में हुए कोर्ट कमिश्नर के सर्वे की वीडियो लीक होने का मामला सामने आया है। कुछ टीवी चैनलों और अन्य प्लेटफॉर्म पर वीडियो चलने के बाद हिन्दू पक्ष ने सफाई दी है उन्हें मिले सर्वे से जुड़े वीडियो वाले लिफाफे पूरी तरह से अभी भी सील हैं। ऐसे में ये वायरल कैसे हुआ है इसकी जांच होनी चाहिए। वहीं मुस्लिम पक्ष की ओर से कहा गया है कि इस तरह वीडियो लीक होना बड़े षडयंत्र का हिस्सा है। जनता को भ्रमित करने के लिये वीडियो को वायरल किया जा रहा है। बता दें कि ज्ञानवापी मामले पर सोमवार को शपथपत्र देने के साथ ही बंद लिफाफे में सर्वेक्षण की रिपोर्ट और वीडियो की सीडी पक्षकारों को सौंप दी गई है। रिपोर्ट सौंपने के कुछ देर बाद ही ये लीक हो गई और सर्वे के वीडियो वायरल हो गए। लिफाफे फिलहाल हिन्दू पक्ष को ही मिले हैं ऐसे में एक चैनल पर वीडियो चलता देख उसने पल्ला झाड़ लिया।