यूपी के जिले वाराणसी में ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ की संयुक्त कार्रवाई से अवैध बस स्टैंड को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही 30 बसों को सीज करने के साथ कार्रवाई के निर्देश दिए है। इस बस स्टैंड का संचालन काफी लंबे समय से हो रहा था।
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के विश्वनाथ नगरी काशी में स्थानीय पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस, आरटीओ व नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई में 30 बसों को सीज कर दिया गया है। यह अवैध रूप से बस स्टैंड लंका थाना क्षेत्र में काफी लंबे समय से चल रहा है। कई वर्षों से लंका थाना अंतर्गत सामने घाट अवैध बस स्टैंड चलाया जा रहा था। जिसकी शिकायत कई बार पुलिस विभाग के साथ-साथ नगर निगम को भी दी गई लेकिन अवैध स्टैंड खाली कराने में विभाग नकाम दिखाई दे रही थी। ट्रैफिक पुलिस एवं आरटीओ की मदद से अभियान चलाया गया और 30 बसों को सीज और कुछ बसों पर करवाई करते हुए कड़े दिशा निर्देश अधिकारियों ने दिए है।