हरदोई स्थित कोतवाली शहर क्षेत्र के पॉश इलाके सिनेमा रोड पर स्थित वंशीनगर की पंजाब नेशनल बैंक शाखा में 50 हजार रुपये निकाल कर पासबुक में इंट्री कराने के लिए लाइन में लगे एक रिटायर्ड फौजी का बैग काटकर टप्पेबाजों ने 50 हजार रुपये की धनराशि चोरी कर ली।
हरदोई: यूपी के हरदोई स्थित कोतवाली शहर क्षेत्र के पॉश इलाके सिनेमा रोड पर स्थित वंशीनगर की पंजाब नेशनल बैंक शाखा में 50 हजार रुपये निकाल कर पासबुक में इंट्री कराने के लिए लाइन में लगे एक रिटायर्ड फौजी का बैग काटकर टप्पेबाजों ने 50 हजार रुपये की धनराशि चोरी कर ली।
लोनार थाना क्षेत्र के लोनार गांव निवासी रिटायर्ड फौजी बृजेंद्रपाल सिंह ने अपनी पेंशन की रकम घर ले जाने के लिए बैंक से 50 हजार रुपये निकाले थे।जिसके बाद वह पासबुक प्रिंट करने वाली मशीन से अपनी पासबुक प्रिंट कराने के लिए लाइन में लग गए।
इसी बीच भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने उनके कंधे पर टंगे बैग को काटकर पूरी रक़म निकाल ली।जैसे ही उन्हें बैग से रुपए गायब होने का पता चला, तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस बैंक के अंदर सीसीटीवी फुटेज देखकर चोर का पता लगाने की कोशिश में जुट गयी है, पुलिस का दावा है कि जल्द ही टप्पेबाज चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।