करणी सेना के उपाध्यक्ष ने ज्ञानवापी को लेकर कही बड़ी बात, बोले- सर्वे में हिंदू मंदिर होने की हो चुकी पुष्टि

करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेश सिंह कटार गुरुवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि हम चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस तरह से काम कर रहे हैं वह मॉडल पूरे देश में लागू हो। करणी सेना उनके समर्थन में है। हम हिंदुत्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। हम हिंदू देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। 

वाराणसी: करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेश सिंह कटार गुरुवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि हम चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस तरह से काम कर रहे हैं वह मॉडल पूरे देश में लागू हो। करणी सेना उनके समर्थन में है। बीजेपी हिंदुत्व का काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़ा है। हमारा देश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है।

करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने विपक्ष के महंगाई और बेरोजगारी के सवाल पर कहा कि हमारे देश का रेपो रेट बढ़ा है। डॉलर के मुकाबले रुपए की अहमियत बढ़ी है। फिर भी, विपक्ष महंगाई-महंगाई करता है तो करने दें। श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों की हालत देख लें। अगर जनता अपना स्नेह नहीं लुटाती तो पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी सरकार कैसे बनाती।

योगेश सिंह कटार ने कहा कि राजस्थान की जो मौजूदा सरकार है वह मुसलमानों का सबसे ज्यादा सपोर्ट करती है। इसका नतीजा आने वाले समय में देखने को मिलेगा कि करणी सेना वहां क्या कर सकती है। वहां सबसे ज्यादा मंदिर तोड़े गए हैं। हम तो यह मानते हैं कि वहां की सरकार हिंदुओं के खिलाफ है। यूपी में जो मंदिर टूटे हैं वह व्यवस्थाओं के लिए टूटे हैं। अब श्रीकाशी विश्वनाथ धाम को ही देख लें, यहां कितने व्यवस्थित तरीके से पुरानी धरोहरों को भी सहेजा गया है। हम हिंदुत्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। हम हिंदू देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। इतिहास के साथ छेड़छाड़ भी हमें बर्दाश्त नहीं है।

03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video01:56उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी
Read more