उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू का वाराणसी में 15 व 16 अप्रैल को बनारस में दो दिवसीय दौरा है। शाम को करीब छह बजे उप राष्ट्रपति अयोध्या से बाबा विश्वनाथ की नगरी में पहुंच जाएंगे। उनके आगमन की दृष्टि से प्रशासन ने सुरक्षा के साथ-साथ काशी को सजाया भी है।
वाराणसी: उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू का दो दिवसीय दौरा बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में है। उप राष्ट्रपति के आगमन से पहले प्रशासन ने साज-सज्जा को लेकर खास तैयारियां कर ली है। 15 व 16 अप्रैल को वाराणसी में वेंकैया नायडू रहेंगे। 15 अप्रैल को करीब शाम छह बजे अयोध्या से वाराणसी कैंट स्टेशन में पहुंच जाएंगे। उसके बाद उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू वाराणसी रेलवे स्टेशन से सीधा परिवार समेत दशाश्वमेघ घाट पहुंचेगें। वहां पहुंचने के बाद गंगा आरती का आनंद लेंगे।
उसके पश्चात 16 अप्रैल को काल भैरव की आज्ञा के बाद बाबा विश्वनाथ में पूजा-अर्चना करेंगे। बाबा के दर्शन के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय की स्मृति स्थल चंदौली पर जाएंगे। वहां से वापसी के बाद शाम करीब चार बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधा दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासन ने उनकी सुरक्षा को लेकर सारे इंतजाम कर लिया है।