'गंगा एक्सप्रेस-वे' उद्घाटन पर PM मोदी का जोरदार स्‍वागत, वीडियो देखिए

'गंगा एक्सप्रेस-वे' उद्घाटन पर PM मोदी का जोरदार स्‍वागत, वीडियो देखिए

Published : Dec 18, 2021, 12:52 PM ISTUpdated : Dec 18, 2021, 12:53 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ (CM Yogi adityanath) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि मोदी जी आज गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga express way) का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा, 'प्रदेश में विकास रुकेगा नहीं, तीव्रता के साथ आगे बढ़ेगा और न केवल हम सबके जीवन में, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के जीवन में भी व्यापक परिवर्तन का कारक बनेगा। इस विकास में हम सबको सहभागी बनना है'। 

शाहजहांपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर (Shahjahapur) में 36 हजार 230 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाले प्रदेश के सबसे लंबे 'गंगा एक्सप्रेस वे' की आधारशिला रखेंगे। पीएम को इस दौरे को लेकर वहां के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा हैं। लोगों ने पीएम के स्वागत के लिए जोरदार तैयारी की है। 


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ (CM Yogi adityanath) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि मोदी जी आज गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga express way) का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा, 'प्रदेश में विकास रुकेगा नहीं, तीव्रता के साथ आगे बढ़ेगा और न केवल हम सबके जीवन में, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के जीवन में भी व्यापक परिवर्तन का कारक बनेगा। इस विकास में हम सबको सहभागी बनना है'। 

आस पास के राज्यों को जोड़ेगा गंगा एक्सप्रेस-वे


संगम नगरी प्रयागराज से मेरठ के बीच 594 किमी लंबा गंगा एक्सप्रेस वे न सिर्फ पूरब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की दूरी को कम करेगा बल्कि कई राज्यों को भी उत्तर प्रदेश के करीब लायेगा। इसका फायदा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अलावा हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई अन्य राज्यों को मिलेगा। पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी के 12 जिलों से गुजरने वाले इस एक्सप्रेस वे के किनारे औद्योगिक गलियारे से लेकर कई अन्य आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। 

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को शाहजहांपुर जिले में गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी सहित केन्द्र और राज्य सरकार के मंत्री एवं वरष्ठि अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। राज्य सरकार ने पिछले साल 26 नवंबर को गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना की स्वीकृति दी थी। पर्यावरण संरक्षण के लिए एक्सप्रेस वे के किनारे करीब 18,55,000 पौधे लगाए जाएंगे। साथ ही परियोजना में अधग्रिहित भूमि पर सौर ऊर्जा का उत्पादन होगा, जिससे परियोजना के संचालन के लिए आवश्यक ऊर्जा की पूर्ति होगी। गंगा एक्सप्रेस वे पश्चिमी उप्र के मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, सम्भल, बदायूं और शाहजहांपुर जिले से गुजर रहा है। इस एक्सप्रेस वे पर आपात स्थिति में सैन्य विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ के लिए शाहजहांपुर जिले में एक हवाई पट्टी भी बनाई जायेगी। साथ ही लोगों की सुविधाओं के लिए नौ जनसुविधा केंद्र, सात रेलवे ओवर ब्रिज, 14 दीर्घ सेतु, 126 लघु सेतु और 381 अण्डरपास बनाये जायेंगे।

PM मोदी आज रखेंगे यूपी के सबसे लंबे 'गंगा एक्सप्रेस वे' की आधारशिला, जानिए क्या है खास

02:19Kanpur Gangrape Case में नया मोड़: आरोपी दारोगा Amit Maurya का लेटर वायरल, बेबस हाईटेक पुलिस!
05:51Meerut Kapsad Ruby Case: पिता से मिलकर रोई रूबी, कोर्ट में बताया Paras Som की करतूत
02:32फास्ट फूड मतलब मौत! दिमाग में बनी थी गांठें, बर्गर-नूडल्स ने ली एक और जान
03:03SC on Kuldeep Sengar : SC से कुलदीप सेंगर मिला झटका, उन्नाव रेप केस पीड़िता ने बताया आगे का इरादा
04:25Unnao Rape Case: कौन है Kuldeep Sengar के समर्थन में आई ये महिला आई, क्या-क्या कहा
04:08पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया | देखें ऐतिहासिक पल
03:14सजा निलंबित फिर भी जेल में रहेंगे कुलदीप सिंह सेंगर, क्यों अधूरी रह गई रिहाई
03:04बंद कमरे में 52 ब्राह्मण विधायक! यूपी की राजनीति में क्या पक रहा है?
03:15उन्नाव केस में कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद पर लगी रोक! जानिए क्यों ?
04:55अवैध संबंध का शक: पति ने पत्नी की मफलर से गला दबाकर हत्या की, वाराणसी से खौफनाक मामला
Read more