हथियारों के बल पर पूरे परिवार को बनाया बंधक, बड़ी डकैती की वारदात से इलाके में मचा हड़कंप

मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाना इलाके में बीती रात आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने हथियारों के बल पर पूरे परिवार को बंधक बनाकर करीब 15 लाख की डकैती को अंजाम दिया। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी पाकर एसपी सिटी और सीओ भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाना इलाके में बीती रात आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने हथियारों के बल पर पूरे परिवार को बंधक बनाकर करीब 15 लाख की डकैती को अंजाम दिया। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी पाकर एसपी सिटी और सीओ भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है। 

मिली जानकारी के मुताबिक चरथावल थाना क्षेत्र के गांव क्यामपुर निवासी फरजंद अली पुत्र मुस्तकीम के परिवार के सदस्य बीती रात अपने घर में सो रहे थे। देर रात हथियारों से लैस करीब आठ बदमाश घर में घुसे। बदमाशों ने हथियारों की नोंक पर पूरे परिवार को आतंकित करते हुए कमरे में बंद कर दिया ओर इसके बाद इत्मिनान से डकैती की वारदात को अंजाम दिया।

बताया जा रहा है कि इस दौरान जहां कुछ बदमाश लूटपाट करते रहे, वहीं कुछ बदमाश परिवार के लोगों की चौकसी करते रहे। बताया जा रहा है कि नकदी व जेवरात सहित करीब 10 से 15 लाख की संपत्ति लूटने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद परिजनों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में भी हडकंप मच गया। एसपी सिटी, क्षेत्राधिकारी, थानाप्रभारी तथा भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होने पीडित परिवार से घटना की जानकारी लेने के बाद मामले के जल्द खुलासे के निर्देश दिए। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। डकैती की घटना के बाद डॉग स्क्वायड, फ़िंगर प्रिट एक्सपर्ट, एसओजी तथा सर्विलांस टीम भी मौके पर पहुंची।

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें