मुजफ्फरनगर, यूपी। बुढाना कोतवाली क्षेत्र में दहेज के लिए गर्भवती महिला को ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया।
मुजफ्फरनगर, यूपी। बुढाना कोतवाली क्षेत्र में दहेज के लिए गर्भवती महिला को ससुराल पक्ष ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
4 साल पहले केडी निवासी जनपद शामली की तबस्सुम की शादी इलियास के संग हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही तबस्सुम को ससुराल में परेशान किया जाने लगा था। ससुरालवाले दहेज में मोटरसाइकिल, सोफा सेट आदि सामान की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर तबस्सुम को घर से निकाल दिया। तबस्सुम 4 महीने की गर्भवती है। पुलिस अधिकारी विजय प्रकाश सिंह ने बताया कि पीड़िता ने जेठ, देवर, जिठानी और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।