मोदी के वाराणसी में आधी रात चला बुलडोजर, देखें VIDEO

 

मंगलवार देर रात वाराणसी के संजय गांधी मार्केट को भारी फोर्स लगवा कर खाली करवाया गया। यह देख महिलाएं व बच्चे धरने पर बैठ गए। अपनी आंखों के सामने बुल्डोजर से ढहते अरमानों को देख लोग बिलख पड़े। प्रशासन ने बुल्डोजर लगाकर दुकानों को जबरन तोड़ दिया। 

वाराणसी (उत्तर प्रदेश). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी स्मार्ट सिटी के तहत संवारा जा रहा है। इसी क्रम में गोदौलिया क्षेत्र में बनने वाले मल्टीप्लस पार्किंग के लिए मंगलवार देर रात संजय गांधी मार्केट को भारी फोर्स लगवा कर खाली करवाया गया। यह देख महिलाएं व बच्चे धरने पर बैठ गए। अपनी आंखों के सामने बुल्डोजर से ढहते अरमानों को देख लोग बिलख पड़े। पुलिस वालों को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। लेकिन प्रशासन ने बुल्डोजर लगाकर दुकानों को जबरन तोड़ दिया। जबकि लोगों का कहना था कि, इस मामले में उनके पास हाईकोर्ट का स्टे है, बावजूद इसके प्रशासन ने जबरन दुकानें तोड़ दी। 

महिलाओं को जबरदस्ती हिरासत में लिया
संजय गांधी मार्केट को खाली करवाने के लिए नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी । दरअसल देर रात दुकान खाली करवाने गए नगर निगम टीम को विरोध का सामना करना पड़ा । स्थानीय दुकानदारों के साथ उनके घरों की महिलाओं ने नगर निगम का विरोध किया जिसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन की टीम को लगाया गया । काफी देर तक विरोध करने वाली महिलाओं और दुकानदारों को प्रशासन की तरफ से समझाने की कोशिश की गई लेकिन जब वह नहीं समझे तो उन्हें बलपूर्वक हिरासत में लेकर अतिक्रमण को हटाया गया ।

दुकानदारों ने सुनाई आपबीती...
राजा जेठ मलानी स्थानीय दुकानदार ने बताया दशाश्वमेघ थाना क्षेत्र के गोदौलिया चौराहे पर स्थित संजय गांधी मार्केट में आजादी के बाद आए शरणार्थियों को नगर निगम की तरफ से दुकानें आवंटित कराई गई थी । शासन के द्वारा अब उस स्थान पर मल्टीप्लेक्स पार्किंग बनवाने की योजना है , जिसके लेकर विगत कई महीनों से दुकानदारों को दुकान खाली करने के लिए नोटिस दिया गया था । 

लोग बोले-हमारे पास कोर्ट का स्टे भी है, फिर भी वो नहीं माने...
दुकानदारों का आरोप है कि उन्होंने दुकान न खाली किए जाने को लेकर कोर्ट से स्टे ले रखा है , लेकिन उसके बावजूद उनकी दुकानों को खाली करवाया जा रहा है । 

प्रशासन ने कहा-कोर्ट ने कोई स्टे नहीं लगाया
वही नगर निगम और प्रशासान की तरफ से यह दावा किया जा रहा है कि दुकान खाली करने को लेकर कोर्ट द्वारा कोई रोक नही लगया गया है । इस मामले मे कोर्ट ने वैधानिक प्रक्रिया अपनाने की बात कही है , जिसके तहत यह कार्रवाई की जा रही है । अधिकारियों का कहना है कि दुकानों को खाली कराए जाने को लेकर पहले दुकानदारों से कई बार बैठक हो चुकी है।

तहसीलदार ने कहा- हमने पहले हिदायत दे दी थी...
तहसीलदार विनय कुमार ने बताया, अतिक्रमणकारियों को हिदायत दी गई थी कि 28 अगस्त की शाम तक अपनी दुकानों से पूरा सामान हटा ले वरना किसी प्रकार की कोई नुकसान होने पर इसकी जिम्मेदार वह स्वयं होंगे । बता दें कि इस पूरे प्रक्रिया के दौरान विरोध करने वाली महिलाओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है । वहीं सुरक्षा की दृष्टि से इस पूरे इलाके में कई थानों की पुलिस टीम को तैनात किया गया है ।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video