फैक्ट्री के अंदर बने टैंक की सफाई करने उतरे मजदूर, अचानक हुई मौत से मचा हड़कंप

फैक्ट्री के अंदर बने टैंक की सफाई करने उतरे मजदूर, अचानक हुई मौत से मचा हड़कंप

Published : May 15, 2022, 12:59 PM IST

सदर कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में आज देर शाम दो मजदूर टैंक की सफाई करने के लिए नीचे उतरे थे। इसी दौरान एक मजदूर की हालत बिगड़ गई ओर गिर गया। ऊपर खड़े साथी मजदूर ने यह देखा तो उसे बचाने के लिए नीचे उतरा। दोनों की हालत बिगड़ गयी।

उन्नाव: सदर कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में आज देर शाम दो मजदूर टैंक की सफाई करने के लिए नीचे उतरे थे। इसी दौरान एक मजदूर की हालत बिगड़ गई ओर गिर गया। ऊपर खड़े साथी मजदूर ने यह देखा तो उसे बचाने के लिए नीचे उतरा। दोनों की हालत बिगड़ गयी। चीख पुकार सुन फैक्ट्री में काम कर रहे और मजदूर दौड़े बाहर निकालते समय एक मजदूर ने दम तोड़ दियाम दूसरे को अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई। दो मजदूरों की मौत के बाद फैक्ट्री में हड़कंप मच गया। सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा सीओ जांच पड़ताल में जुटे हैं प्रथम दृष्टया गैस रिसाव होने से घटना होने की आशंका जताई जा रही है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के मगरवारा चौकी के अंतर्गत अकरमपुर स्थित ACI आयल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में डालडा ऑयल बनाने की फैक्ट्री है। इस कंपनी में कई मजदूर काम करते हैं। आज शाम फैक्ट्री परिसर के अंदर बने ईटीपी टैंक की सफाई करने के दौरान के लिए दो मजदूर गए। सीढ़ी लगाकर एक मजदूर टैंक में नीचे उतर गया कुछ देर सफाई के दौरान ही उसकी हालत बिगड़ गई और नीचे गिर गया। ऊपर खड़े दूसरा मजदूर यह देख वह भी नीचे उतर गया। चीख-पुकार सुन फैक्ट्री परिसर में काम कर रहे अन्य मजदूर टैंक की ओर दौड़े। जहां टैंक में मौजूद दोनों मजदूरों को बाहर निकाला गया। एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में लवकुश मौर्य पुत्र प्यारेलाल निवासी नवाबगंज जनपद प्रयागराज व स्वराज किशोर पुत्र रामगुलाम निवासी खरौली जनपद उन्नाव मैं मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सदर आशुतोष कुमार इंस्पेक्टर कोतवाली ओम प्रकाश राय दमकल इंस्पेक्टर शिवप्रसाद मौके पर पहुंचे। फैक्ट्री परिसर के अंदर गहनता से जांच पड़ताल की है प्रथम दृष्टया टैंक में गैस रिसाव की आशंका जताई है। वही पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी में रखवाया है। दोनों मृतकों के परिजनों से फोन कर घटना की जानकारी दी है।

03:14सजा निलंबित फिर भी जेल में रहेंगे कुलदीप सिंह सेंगर, क्यों अधूरी रह गई रिहाई
03:04बंद कमरे में 52 ब्राह्मण विधायक! यूपी की राजनीति में क्या पक रहा है?
03:15उन्नाव केस में कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद पर लगी रोक! जानिए क्यों ?
04:55अवैध संबंध का शक: पति ने पत्नी की मफलर से गला दबाकर हत्या की, वाराणसी से खौफनाक मामला
04:0215 साल का इंतजार... मिर्जापुर में महिला ने उतारे कपड़े, दंग रह गए अफसर । Mirzapur Viral Video
05:20Babri Masjid पर बयान, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का जीना हुआ हराम
15:32UP Vidhan Sabha में गरजे CM Yogi, ‘लायक नहीं छोड़ेंगे…’ आखिर किस पर होगी बड़ी कार्रवाई?
04:45‘देश में दो नमूने…’ UP Assembly से X तक भिड़े Yogi–Akhilesh
10:51Cough Syrup मुद्दे पर बिना माइक चीखते-चिल्लाते रहे सपा विधायक, खुद उठकर CM Yogi ने दिया करारा जवाब
06:317 पीढ़ी से वाराणसी में बन रही पलंग तोड़ मिठाई, साल में सिर्फ 3 महीने | स्वाद जो इंतज़ार कराए