मुख्तार अंसारी के करीबी की संपत्ति पर चला योगी का बुलडोजर, 60 करोड़ की अवैध संपत्ति का हुआ ध्वस्तीकरण

माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के करीबी माने जाने वाले गणेश मिश्रा और अनुज कन्नौजिया द्वारा अवैध तरीके से कमाई गई संपत्ति पर पुलिस का बुलडोजर चला है। इससे पहले रविवार (10 अप्रैल) को यूपी के गाजीपुर में जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अंसारी की 3.5 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति को कुर्की की थी।

मऊ: माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के करीबी माने जाने वाले गणेश मिश्रा और अनुज कन्नौजिया द्वारा अवैध तरीके से कमाई गई संपत्ति पर पुलिस का बुलडोजर चला है। इससे पहले रविवार (10 अप्रैल) को यूपी के गाजीपुर में जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अंसारी की 3.5 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति को कुर्की की थी। यह एक्‍शन शहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआ बाग इलाके में हुआ था। 

पूर्वांचल में योगी सरकार के निशाने पर पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का सिंडिकेट है। एक दिन पूर्व जहां गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के 3.50 करोड़ की लागत वाले मां के घर को प्रशासन ने बुलडोजर से नेस्तनाबूत कर दिया तो सोमवार को जनपद में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। मुख्तार अंसारी के करीबी गणेश मिश्रा की आफिसर्स कालोनी भुजौटी स्थित लगभग पांच एकड़ में लगभग 60 करोड़ की हो रही प्लाटिंग पर प्रशासन का बुलडोजर गरजा। सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ सिटी मजिस्ट्रेट त्रिभुवन व सीओ सिटी धनंजय मिश्र उपस्थित थे।    

पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी गणेश मिश्रा द्वारा अवैध तरीके से कमाई गई संपत्ति का निवेश कर यश विक्रम अनीता देवी प्रीति वर्कशीट इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड डायरेक्टर विजय कुमार आदि के नाम पर भूमि खरीद कर भुजौटी में अवैध तरीके से कालोनी और प्लाटिंग की गई है। हालांकि इस पर प्रशासन ने पहले ही रोक लगा रखा था। सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी के नेतृत्व में प्रशासन बुलडोजर के साथ पहुंचा। बुलडोजर से अवैध प्लाटिंग को एक-एक कर ध्वस्त किया गया। यह प्लाटिंग लगभग पांच एकड़ भूमि पर किया गया है। इसका बाजारू मूल्य लगभग 60 करोड़ रुपये आंका जा रहा है। इस कार्रवाई के बाद प्रशासन अवैध प्लाटिंग और कालोनी विकसित करने वालों को चिह्नित करने में जुटा है। इस कार्रवाई के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका तथा इंजीनियर विनियमित क्षेत्र उपस्थित थे।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video
Read more