योगी का बुलडोजर शामली जनपद में भी सुगबुगाहट शुरू हो गई है। गैंगस्टर की मामले में फरार चल रहे कुख्यात बदमाश फुरकान की संपत्ति को कुर्क किया गया। कुख्यात अपराधी की संपत्ति पर सरकारी बोर्ड लगा दिया गया है। बदमाश फुरकान के विरुद्ध की गई इस कार्रवाई के बाद शामली जनपद में अपराध तत्वों में खलबली मची हुई है।
शामली: योगी का बुलडोजर शामली जनपद में भी सुगबुगाहट शुरू हो गई है। गैंगस्टर की मामले में फरार चल रहे कुख्यात बदमाश फुरकान की संपत्ति को कुर्क किया गया। कुख्यात अपराधी की संपत्ति पर सरकारी बोर्ड लगा दिया गया है।
मामला कैराना क्षेत्र के गांव खुरगान का है।यहां का कुख्यात बदमाश फुरकान पर कैराना थाने में 2 दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। और गैंगस्टर के मामले में भी वांछित है जिलाधिकारी शामली ने आज अपने आदेश में गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (ए ) के तहत कार्रवाई करते हुए एसडीएम कैराना व सीओ को मौके पर भेजकर फुरकान की संपत्ति कुर्क करवा ली है। तथा उक्त संपत्ति पर सरकारी संपत्ति होने का बोर्ड लगवा दिया है। कुख्यात बदमाश फुरकान पर कैराना थाने में हत्या लूट डकैती व कई तरीके के अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं कुख्यात बदमाश फुरकान अभी जेल में बंद है। वह गैंगस्टर एक्ट के तहत धारा 14 ए के तहत कार्रवाई करते हुए कुख्यात बदमाश की संपत्ति को कुर्क करवा लिया है। जहां पर उसकी संपत्ति पर सरकारी बोर्ड भी लगा दिया गया है।
बदमाश फुरकान के विरुद्ध की गई इस कार्रवाई के बाद शामली जनपद में अपराध तत्वों में खलबली मची हुई है। इस कार्रवाई से माना जा रहा है कि योगी सरकार की पार्ट 2 में अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी ।