यूपी के शामली पहुंचा योगी का बुलडोजर, फरार चल रहे कुख्यात बदमाश फुरकान की संपत्ति हुई कुर्क

योगी का बुलडोजर शामली जनपद में भी सुगबुगाहट शुरू हो गई है। गैंगस्टर की मामले में फरार चल रहे कुख्यात बदमाश फुरकान की संपत्ति को  कुर्क किया गया। कुख्यात अपराधी की संपत्ति पर सरकारी बोर्ड लगा दिया गया है। बदमाश फुरकान के विरुद्ध की गई इस कार्रवाई के बाद शामली जनपद में अपराध तत्वों में खलबली मची हुई है।

शामली: योगी का बुलडोजर शामली जनपद में भी सुगबुगाहट शुरू हो गई है। गैंगस्टर की मामले में फरार चल रहे कुख्यात बदमाश फुरकान की संपत्ति को  कुर्क किया गया। कुख्यात अपराधी की संपत्ति पर सरकारी बोर्ड लगा दिया गया है। 

मामला कैराना क्षेत्र के गांव खुरगान का है।यहां का कुख्यात बदमाश फुरकान पर कैराना थाने में  2 दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। और गैंगस्टर के मामले में भी वांछित है जिलाधिकारी शामली ने आज अपने आदेश में गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (ए ) के तहत कार्रवाई करते हुए एसडीएम कैराना व सीओ को मौके पर भेजकर फुरकान की संपत्ति कुर्क करवा ली है। तथा उक्त संपत्ति पर सरकारी संपत्ति होने का बोर्ड लगवा दिया है। कुख्यात बदमाश फुरकान पर कैराना थाने में हत्या लूट डकैती व कई तरीके के अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं कुख्यात बदमाश फुरकान अभी जेल में बंद है। वह गैंगस्टर एक्ट के तहत धारा 14 ए के तहत कार्रवाई करते हुए कुख्यात बदमाश की संपत्ति को कुर्क करवा लिया है। जहां पर उसकी संपत्ति पर सरकारी बोर्ड भी लगा दिया गया है।

बदमाश फुरकान के विरुद्ध की गई इस कार्रवाई के बाद शामली जनपद में अपराध तत्वों में खलबली मची हुई है। इस कार्रवाई से माना जा रहा है कि योगी सरकार की पार्ट 2 में अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी ।
 

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video
Read more