मामूली विवाद में युवक की पीटकर हुई थी हत्या, पुलिस बोली- बीमारी से हुई मौत

औरैया जनपद में एक परिवार ने आरोप लगाया है, पांच दिन पहले हुए विवाद में गांव के ही रहने वाले एक शख्स ने मामूली बात को लेकर युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। लेकिन इस पूरे मामले में पुलिस का अनोखा बयान सामने आया है। जहां म्रतक के परिजन युवक की मौत की वजह हत्या बता रहे हैं तो वहीं पुलिस युवक की मौत की वजह बीमारी बता रही हैं।

औरैया: पांच दिन पहले चबूतरे पर जानवर बांधने को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक को बुरी तरह मारपीट कर दी। जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया।तत्काल परिजनों ने घायल हुए युवक को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां हालत बिगड़ता देख उसे डॉक्टर ने सैफई अस्पताल में रैफर कर दिया, जहां चार दिन बाद युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पीड़ित परिवार युवक की हुई मौत हत्या बता रहा है, जबकि पुलिस इस मामले को नया मोड़ देते हुए कह रही हैं कि युवक की मौत बीमारी से हुई है जिसका इलाज चल रहा था।

औरैया जनपद में एक परिवार ने आरोप लगाया है, पांच दिन पहले हुए विवाद में गांव के ही रहने वाले एक शख्स ने मामूली बात को लेकर युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। लेकिन इस पूरे मामले में पुलिस का अनोखा बयान सामने आया है। जहां म्रतक के परिजन युवक की मौत की वजह हत्या बता रहे हैं तो वहीं पुलिस युवक की मौत की वजह बीमारी बता रही हैं। अब ऐसे में इंतजार है तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट का।

यह पूरा मामला फफूंद थाना क्षेत्र के दुल्हराय गांव का है। जहां पांच दिन पहले पूर्वा गांव के रहने वाले श्रीबाबू मजदूरी करता था। परिजनों ने बताया कि बुधवार को श्रीबाबू अपने चबूतरे में मवेशी बांध रहा था। जिसको लेकर पड़ोसी के लड़के ने विरोध किया, इससे दोनों में विवाद हो गया। मामला बढ़ने पर मारपीट में श्रीबाबू गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे चिचौली स्थित जिला अस्पताल ले गए, जहां गंभीर हालत में डॉक्टर ने उसे सैफई रेफर कर दिया। जहां पांच दिन चले ईलाज के दौरान श्रीबाबू की अस्पताल में ही मौत हो गई। वहीं सैफई अस्पताल से परिजन शव गांव में लाए। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को  सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस ने म्रतक के परिजनों से बात की जिस पर म्रतक के परिजनों ने पड़ोस के रहने वाले युवक पर आरोप लगाते हुए एप्लिकेशन दी। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर गांव में जब पुलिस को आता देखा तो आरोपी पड़ोसी के अपने घर में ताला लगाकर परिजनों समेत फरार हो गया। 

इस मामले को लेकर पुलिस का भी अनोखा बयान सामने आया है। जहां पुलिस युवक की मौत की वजह हत्या नही बल्कि युवक बीमारी था। जिसकी वजह से युवक का ईलाज चल रहा था।और इलाज के दौरान ही मौत हो गई। सदर क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र नाथ का कहना है कि युवक को तबीयत खराब होने पर एम्बुलेंस से चिचौली अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां हालत सही नहीं होने की वजह से उसे सैफई रेफर कर दिया गया था। जहा उस की मौत हो गई परिजनों ने एक युवक पर आरोप लगाया है। इस बीमारी के पीछे मारपीट है।जिसको लेकर तहरीर दी गई है, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें