वीडियो डेस्क। यूपी के कानपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पुलिस की कार्यशैली पर भी उठ रहे हैं सवाल। मामला बर्रा थाना क्षेत्र जरौली इलाके का है जहां एक युवती को पड़ोस के कुछ युवक परेशान करते थे। पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी।
वीडियो डेस्क। यूपी के कानपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पुलिस की कार्यशैली पर भी उठ रहे हैं सवाल। मामला बर्रा थाना क्षेत्र जरौली इलाके का है जहां एक युवती को पड़ोस के कुछ युवक परेशान करते थे। पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी। जिसके बाद युवकों ने महिला को फोन पर धमकाना और अश्लील गालियां देना शुरू कर दिया। आरोपी अधिकारी बनकर महिला को धमकाते रहे। जिसका ऑडियो भी महिला ने पुलिस को दिखाया। लेकिन ऑडियो सुनने के बाद भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया है। महिला ने डीएम से मदद की गुहार लगाई है।