यूपी के शामली में बदमाशों ने एक छात्रा के भाई की चाकू से गोद हत्या कर दी। मामला कैराना कोतवाली क्षेत्र का है। यहां स्थित विजय पथिक डिग्री कॉलेज में कुछ दिनों पहले एक छात्रा के साथ कुछ मनचलों ने छेड़छाड़ की थी।
शामली (Uttar Pradesh). यूपी के शामली में बदमाशों ने एक छात्रा के भाई की चाकू से गोद हत्या कर दी। मामला कैराना कोतवाली क्षेत्र का है। यहां स्थित विजय पथिक डिग्री कॉलेज में कुछ दिनों पहले एक छात्रा के साथ कुछ मनचलों ने छेड़छाड़ की थी। छात्रा के भाई ने जब मनचलों से इसका विरोध किया तो आरोपियों ने कॉलेज परिसर में ही युवक को घेरकर उसपर चाकू से हमला कर दिया। उसको बचाने आए एक अन्य युवक को भी चाकू मार दिया। दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां छात्रा के भाई की मौत हो गई। युवक पर चाकू से हमला करने का पूरा मामला कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फिलहाल, पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।