यूपी के हरदोई से एक चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। चोर को खंभे में बांधकर उसकी पिटाई कर दी गई और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हरदोई में ग्रामीणों ने एक चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया। चोर के द्वारा रेलवे का लोहा चोरी किया जा रहा था। इस बीच उसके तीन अन्य साथी भागने में कामयाब हो गए। चोर को ग्रामीणों ने एक खंभे में बांधकर पुलिस को सूचना दी।
यह पूरा मामला पिहानी कोतवाली के जहानी खेड़ा चौकी इलाके से सामने आया। ग्रामीणों ने यहां एक चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया। उसको खंभे में बांधकर पिटाई की गई और बाद में पुलिस को हवाले कर दिया गया।