बसपा के साथ युवा वोटर जुड़ने के बात स्थानीय लोग कर रहे हैं। और इसकी बानगी तब मिली जब शादाब फातिमा के समर्थन में कुछ युवाओं ने उनकी चुनावी सभा मे बाइक स्टंट कर सबको चौंका दिया।
गाजीपुर: जहुराबाद सीट पर सियासी लड़ाई गर्म हो गई ह। इस सीट पर सुभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर लड़ रहे हैं। तो वहीं बीजेपी से दो बार पूर्व में विधायक रहे कालीचरण कालीचरण राजभर उम्मीदवार है ।कभी सपा सरकार में मंत्री रही शादाब फातिमा टिकट कटने के बाद विद्रोही तेवर अख्तियार कर बसपा के खेमे में चली गई है। इस प्रकार इस हॉट प्रोफाइल सीट पर त्रिकोणीय लड़ाई बताई जा रही है। इन सबके बीच बसपा के साथ युवा वोटर जुड़ने के बात स्थानीय लोग कर रहे हैं। और इसकी बानगी तब मिली जब शादाब फातिमा के समर्थन में कुछ युवाओं ने उनकी चुनावी सभा मे बाइक स्टंट कर सबको चौंका दिया।