बाइक सर्विस कराने आए युवकों ने पुलिसकर्मी से की मारपीट, विवाद के बाद फाड़ी वर्दी, वीडियो वायरल

बाइक सर्विस कराने आए युवकों ने पुलिसकर्मी से की मारपीट, विवाद के बाद फाड़ी वर्दी, वीडियो वायरल

Published : Apr 24, 2022, 04:31 PM IST

मथुरा के थाना नौहझील क्षेत्र में अज्ञात बाइक सवार 3 लोगों ने सर्विस सेंटर स्वामी के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि सर्विस कराने के बाद दबंगों से जब पैसे मांगे तो दबंगों ने पैसे ना देते हुए उनके साथ मारपीट कर दी। वही कुछ विचार में आए एक पुलिसकर्मी के साथ भी दबंगों ने अभद्रता की और पुलिस कर्मी की वर्दी फाड़ दी। 

मथुरा: थाना नौहझील क्षेत्र में अज्ञात बाइक सवार 3 लोगों ने सर्विस सेंटर स्वामी के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि सर्विस कराने के बाद दबंगों से जब पैसे मांगे तो दबंगों ने पैसे ना देते हुए उनके साथ मारपीट कर दी। वही कुछ विचार में आए एक पुलिसकर्मी के साथ भी दबंगों ने अभद्रता की और पुलिस कर्मी की वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिसकर्मी के साथ हुई अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

जिले के थाना नौहझील इलाके के कस्बा बाजना में बाइक सर्विस कराने आए युवकों पर मारपीट व लूटपाट करने के मामले में 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि कस्बा बाजना में विजय अग्रवाल की बाइक एजेंसी है। शनिवार को गांव सद्दीकपुर से तीन चार युवक बाइक सर्विस कराने पहुंचे। विजय अग्रवाल का कहना है कि बाइक सर्विस कराने के बाद कर्मचारियों ने युवकों से सर्विस के पैसे मांगे। पैसे मांगने पर गुस्साए युवकों ने कमर्चारियों पर हमला बोल दिया। एजेंसी संचालक विजय अग्रवाल ने प्रवेश, आकाश, महीपाल, सोनवीर, निर्देश, पिंटू, देशराज व 3-4 अज्ञात के खिलाफ मारपीट व लूट का मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक थाना नौहझील प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दबंगई करने वालों को ग्रामीण ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया पर हेड कॉन्स्टेबल के साथ हुई अभद्रता का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 

पुलिसकर्मियों से भी हुई मारपीट 
कस्बा बाजना में बाइक सर्विस कराने आए युवकों ने एजेंसी संचालक से मारपीट कर दी। हेड कांस्टेबल राकेश बाबू की वर्दी फाड़ दी गई।। सूचना के बाद पुलिस बाजना चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। आरोपियों ने पुलिस टीम के साथ भी मारपीट कर दी। इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

02:19Kanpur Gangrape Case में नया मोड़: आरोपी दारोगा Amit Maurya का लेटर वायरल, बेबस हाईटेक पुलिस!
05:51Meerut Kapsad Ruby Case: पिता से मिलकर रोई रूबी, कोर्ट में बताया Paras Som की करतूत
02:32फास्ट फूड मतलब मौत! दिमाग में बनी थी गांठें, बर्गर-नूडल्स ने ली एक और जान
03:03SC on Kuldeep Sengar : SC से कुलदीप सेंगर मिला झटका, उन्नाव रेप केस पीड़िता ने बताया आगे का इरादा
04:25Unnao Rape Case: कौन है Kuldeep Sengar के समर्थन में आई ये महिला आई, क्या-क्या कहा
04:08पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया | देखें ऐतिहासिक पल
03:14सजा निलंबित फिर भी जेल में रहेंगे कुलदीप सिंह सेंगर, क्यों अधूरी रह गई रिहाई
03:04बंद कमरे में 52 ब्राह्मण विधायक! यूपी की राजनीति में क्या पक रहा है?
03:15उन्नाव केस में कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद पर लगी रोक! जानिए क्यों ?
04:55अवैध संबंध का शक: पति ने पत्नी की मफलर से गला दबाकर हत्या की, वाराणसी से खौफनाक मामला