मथुरा के थाना नौहझील क्षेत्र में अज्ञात बाइक सवार 3 लोगों ने सर्विस सेंटर स्वामी के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि सर्विस कराने के बाद दबंगों से जब पैसे मांगे तो दबंगों ने पैसे ना देते हुए उनके साथ मारपीट कर दी। वही कुछ विचार में आए एक पुलिसकर्मी के साथ भी दबंगों ने अभद्रता की और पुलिस कर्मी की वर्दी फाड़ दी।
मथुरा: थाना नौहझील क्षेत्र में अज्ञात बाइक सवार 3 लोगों ने सर्विस सेंटर स्वामी के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि सर्विस कराने के बाद दबंगों से जब पैसे मांगे तो दबंगों ने पैसे ना देते हुए उनके साथ मारपीट कर दी। वही कुछ विचार में आए एक पुलिसकर्मी के साथ भी दबंगों ने अभद्रता की और पुलिस कर्मी की वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिसकर्मी के साथ हुई अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जिले के थाना नौहझील इलाके के कस्बा बाजना में बाइक सर्विस कराने आए युवकों पर मारपीट व लूटपाट करने के मामले में 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि कस्बा बाजना में विजय अग्रवाल की बाइक एजेंसी है। शनिवार को गांव सद्दीकपुर से तीन चार युवक बाइक सर्विस कराने पहुंचे। विजय अग्रवाल का कहना है कि बाइक सर्विस कराने के बाद कर्मचारियों ने युवकों से सर्विस के पैसे मांगे। पैसे मांगने पर गुस्साए युवकों ने कमर्चारियों पर हमला बोल दिया। एजेंसी संचालक विजय अग्रवाल ने प्रवेश, आकाश, महीपाल, सोनवीर, निर्देश, पिंटू, देशराज व 3-4 अज्ञात के खिलाफ मारपीट व लूट का मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक थाना नौहझील प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दबंगई करने वालों को ग्रामीण ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया पर हेड कॉन्स्टेबल के साथ हुई अभद्रता का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
पुलिसकर्मियों से भी हुई मारपीट
कस्बा बाजना में बाइक सर्विस कराने आए युवकों ने एजेंसी संचालक से मारपीट कर दी। हेड कांस्टेबल राकेश बाबू की वर्दी फाड़ दी गई।। सूचना के बाद पुलिस बाजना चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। आरोपियों ने पुलिस टीम के साथ भी मारपीट कर दी। इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है।