तिरंगे के लिए इतनी दिवानगी नहीं देखी होगी, अब इस फायर ब्रिगेड ड्राइवर की हो रही तारीफ

तिरंगे की ऐसी दिवानगी आप लोगों ने नहीं देखी होगी। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स अपनी जान पर खेलते हुए तिरंगे को बचाने आग की लपटों के बीच पहुंच गया। यह शख्स और कोई नहीं फायर ब्रिगेड गाड़ी का ड्राइवर है। 

तिरंगे की ऐसी दिवानगी आप लोगों ने नहीं देखी होगी। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स अपनी जान पर खेलते हुए तिरंगे को बचाने आग की लपटों के बीच पहुंच गया। यह शख्स और कोई नहीं फायर ब्रिगेड गाड़ी का ड्राइवर है। आग की लपटें इतनी तेज थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल था। ऐसे में बिल्डिंग पर लगे तिरंगे पर जब ड्राइवर की नजर गई तो उसने जाकर सबसे पहले तिरंगे को आग की लपटों से बचायाय़ यह वीडियो 17 जनवरी का है। वीडियो हरियाणा के पानीपत का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल है। आप भी देखें फायर ब्रिगेड ड्राइवर का बहादुरी भरा एक्शन...

02:57'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया02:15'हर-हर भोले नमः शिवाय' महाकुंभ 2025 में थाईलैंड से आए श्रद्धालुओं ने गाया भजन और श्लोक01:30महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 202505:07Kho Kho WC 2025: राजस्थान की पहली अंतर्राष्ट्रीय खो खो चैंपियन निर्मला भाटी से EXCLUSIVE INTERVIEW05:06महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष का मुकुट वाले बाबा, लोगों ने जमकर लिया आशीर्वाद06:11Mahakumbh 2025 में आ गए हनुमान जी! सेल्फी के लिए लग गई लोगों की भीड़02:21महाकुंभ 2025: विदेशी बाला का लॉस एंजिल्स से ऋषिकेश तक का सफर, बनी गई साध्वी भगवती सरस्वती01:48समलैंगिक संबंध पर प्रेमानंद महाराज का सबसे बड़ा बयान, शर्म और डर क्यों?02:11महाकुंभ 2025: 2 से ढ़ाई गुना तक बढ़ गई तीर्थ पुरोहितों की आमदनी, डिजिटल पेमेंट ने और भी किया कमाल01:37महाकुंभ 2025: योगी आदित्यनाथ के साथ संगम स्नान और मंत्रिमंडल बैठक, 1 दिन पहले बदली जगह की ये है वजह