महाकुंभ 2025: 2 से ढ़ाई गुना तक बढ़ गई तीर्थ पुरोहितों की आमदनी, डिजिटल पेमेंट ने और भी किया कमाल
संगम घाट पर विराजमान तीर्थ पुरोहित बृजेश द्विवेदी उत्साह के साथ बताते हैं, "महाकुंभ 2025 हमारे लिए केवल एक आध्यात्मिक आयोजन नहीं है, यह हमारे जीवन को बेहतर बनाने का अवसर भी है। इस बार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और उनकी उदार दान प्रवृत्ति ने हमारी आय में भारी इजाफा किया है।" 2019 के कुंभ में जहां एक तीर्थ पुरोहित प्रतिदिन 500 से 1000 रुपये कमाते थे, वहीं इस वर्ष यह आंकड़ा 2000 से 2500 रुपये तक पहुंच गया है। यह न केवल तीर्थ पुरोहितों की मेहनत का फल है, बल्कि श्रद्धालुओं के बढ़ते विश्वास और श्रद्धा का भी प्रतीक है।