
ढाका एयरपोर्ट में आग का कहर! क्या बच पाएगा कार्गो?
बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्गो विलेज में भीषण आग लग गई।मौके पर कई दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।इस वीडियो में जानिए:आग लगने का कारण (यदि जानकारी मिली)दमकल की टीम की चुनौती और प्रयासएयरपोर्ट संचालन और सुरक्षा पर असर