भारत ही नहीं बल्कि अन्य देश भी प्याज की किल्लत झेल रहे हैं। भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी प्याज खाना छोड़ दिया। इस बात जिक्र उन्होंने खुद नई दिल्ली में किया, उस वक्त वे भारत-बांग्लादेश बिजनेस फोरम को संबोधित कर रहीं थीं।
नई दिल्ली. भारत ही नहीं बल्कि अन्य देश भी प्याज की किल्लत झेल रहे हैं। भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी प्याज खाना छोड़ दिया। इस बात जिक्र उन्होंने खुद नई दिल्ली में किया, उस वक्त वे भारत-बांग्लादेश बिजनेस फोरम को संबोधित कर रहीं थीं।
दरअसल, शेख हसीना भारत के बांग्लादेश के व्यापार संबंधों की तारीफ कर रहीं थीं। इस दौरान उन्होंने भारत द्वारा बांग्लादेश को प्याज भेजना बंद करने को लेकर शिकायत की। पीएम हसीना ने कहा, हमारे लिए थोड़ा सा प्याज को लेकर दिक्कत हो गई। मुझे नहीं मालूम आपने प्याज भेजना बंद कर दिया। मैंने अपने कुक को बोला कि प्याज डालना बंद कर दो। मुझे नहीं मालूम आप ये चाहते हैं क्या कि हम प्याज छोड़ दें। थोड़ा सा नोटिस दे देते तो हम दूसरी जगह से मंगा लेते। आपने अचानक प्याज बंद कर दिया। इस वजह से हमारे लिए थोड़ी दिक्कत हो गई।