
अब खत्म होगा युद्ध! NATO में शामिल नहीं होगा यूक्रेन लेकिन Zeleneski ने रखी एक बड़ी शर्त
जर्मनी के बर्लिन में चलने वाली यूक्रेन -रूस शांति वार्ता जिसमें यूरोपीय देश, यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर ज़ेलेंस्की अमेरिका के प्रतिनिधि के रूप ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर और स्टीव विटकॉफ, यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि के साथ चर्चा के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की इस बात के लिए तैयार हो गए हैं। जेलेंस्की ने कहा कि वह NATO में शामिल नहीं होंगे परंतु उन्हें NATO के आर्टिकल- 5 जैसी सिक्योरिटी चाहिए। विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे ने इसको लेकर तमाम जानकारी साझा की।