इमरान खान को होगी फांसी? पाकिस्तानी सरकार क्यों करने जा रही आर्टिकल 6 का यूज ?

इमरान खान को लेकर इन दिनों मीडिया में जमकर चर्चा हो रही है। इस बीच दावा यह किया जा रहा है कि आर्टिकल 6 लगाकर इमरान खान को फांसी की सजा दी जा सकती है। 

Share this Video

आर्टिकल 6 लगाकर देशद्रोह के आरोप में इमरान खान को फांसी देने की साजिश पड़ोसी देश पाकिस्तान में रची जा रही है। पाकिस्तान सरकार इन दिनों पाकिस्तान के संविधान के आर्टिकल 6 जो की देशद्रोह से संबंधित है उसे लगाकर इमरान खान को फांसी देने की साजिश कर रहा है। ऐसी बातें विश्व मीडिया में आ रही है। गौरतलब है कि इमरान खान के पूर्व सहयोगी और ISI के पूर्व Chief फैज हमीद को पाकिस्तान की सरकार सरकारी गवाह यानी अप्रूवर बनाकर उनसे इमरान खान के खिलाफ गवाही देने का प्लान बना रही है। इस गवाही के आधार पर ही इमरान खान पर आर्टिकल 6 लगाकर फांसी देने की योजना बन रही। विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे के द्वारा इस मामले पर राय दी गई। 

Related Video