एक ही रात में बदल गया नदी के पानी का रंग, कोई नहीं समझ पाया कारण

प्रकृति को रहस्यमय कहा गया है। आज भले ही विज्ञान ने चाहे जितनी तरक्की कर ली हो, फिर भी प्रकृति के ऐसे ना जाने कितने रहस्य हैं, जिन्हें समझना बाकी है।  कई बार नेचर में कुछ ऐसे बदलाव होते हैं जो किसी चमत्कार की तरह लगते हैं।

लंदन। यूनाइटेड किंगडम में सॉमरसेट शहर के पास बहने वाली नदी फ्रोम के पानी का रंग एक ही रात में बदल कर गहरा नीला और चमकदार हो गया। इसके बाद एन्वायरन्मेंट वॉचडॉग यानी पर्यावरण सुरक्षा को लेकर काम करने वाली एक संस्था ने इसकी वैज्ञानिक जांच शुरू की। पहले यह संदेह जताया गया था कि पानी के रंग में अचानक यह बदलाव प्रदूषण की वजह से आया है। नदी का पानी पॉल्यूशन का शिकार हो गया है।

पहली नजर में प्रदूषण नहीं 
बहरहाल, पहली नज़र में यह प्रदूषण का मामला नहीं लगता है, क्योंकि नदी में किसी तरह का कचरा या जंगली जानवरों की लाश नहीं मिली है। फिर भी एन्वायरन्मेंट एजेंसी ने जांच के लिए नदी से सैम्पल ले लिए हैं। 

Latest Videos

क्या कहा एन्वायरन्मेंट एजेंसी ने
एजेंसी ने कहा कि नदी में पॉल्यूशन को लेकर जांच की जा रही है। अभी तक कोई ऐसी चीज नहीं मिली है, जिससे कहा जा सके कि नदी में प्रदूषण का असर है, लेकिन आगे जांच के लिए सैम्पल्स लिए गए हैं। एजेंसी के सूत्रों का कहना है कि वे इस सप्ताह के अंत तक नदी के पानी के रंग में होने वाले बदलाव पर नजर रखेंगे और इसे मॉनिटर करेंगे। 

क्या यह रहस्य है
वहीं, इसे प्रकृति का एक रहस्य भी माना जा रहा है। नदी में अभी तक कुछ भी ऐसा नहीं मिला है, जिससे पॉल्यूशन हो सके। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि प्रदूषण होने से नदी का पानी गहरा नीला और चमकदार कैसे हो सकता है। बहरहाल, जब तक एजेंसी की फाइनल जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती, कुछ भी नहीं कहा जा सकता।

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान