नेतागिरी के लिए दलित पत्नी की जरूरत, वायरल है अधेड़ शख्स की शादी का विज्ञापन

 विज्ञापन देने वाले का नाम शायद राजेन्द्र सिंह पुरोहित है। जो तुरंत शादी के लिए महिला की डिमांड करते हुए अपने इरादों को भी बता रहे हैं कि आखिर वह शादी करना क्यों चाहते हैं?

भोपाल. सोशल मीडिया पर एक अखबार की कटिंग वायरल हो रही है जिसमें एक अनोखा विज्ञापन है। यूं तो अखबार में तमाम तरह के विज्ञापन आते रहते हैं। नौकरी से लेकर मसाज तक जो चाहिए अखबार के विज्ञापनों में मौजूद रहता है। ग्राहक तक जानकारी ऐसे ही पहुंचती है लेकिन ये जो अखबार की कटिंग वायरल हुई है इसमें एक अधेड़ शख्स ने अपनी शादी के लिए दलित महिला की डिमांड की है।

इस वायरल कटिंग विज्ञापन में दिखाया गया है कि मध्य प्रदेश के जिला मंदसौर से एक व्यक्ति दलित महिला से शादी कर दलित बन जाना चाहता है। विज्ञापन देने वाले का नाम शायद राजेन्द्र सिंह पुरोहित है। जो तुरंत शादी के लिए महिला की डिमांड करते हुए अपने इरादों को भी बता रहे हैं कि आखिर वह शादी करना क्यों चाहते हैं?

Latest Videos

विज्ञापन में यह सूचना दी गई- 

कयामपुर ग्राम पंचायत सरपंच पद (आरक्षित) हरिजन सीट होने से मैं सरपंच का चुनाव लड़ना चाहता हूं | इस कारण कोई भी हरिजन महिला मुझसे शादी करना चाहती हो वो तुरन्त सम्पर्क करे ताकि मैं शादी कर हरिजन हो सकूं और चुनाव लड़ सकूं | 

सम्पर्ककर्ता का पता -राजेन्द्रसिंह पुरोहित (ब्राह्मण)

बस स्टेण्ड के समीप, कयामपुर

तहसील सीतामऊ,

जिला मन्दसौर (म.प्र.)

यह अधेड़ शख्श सरपंच का चुनाव लड़ना चाहता है लेकिन आरक्षित सीट होने के कारण इनको दलित महिला की आवश्यकता मालूम हुई। इन्हें एक दलित महिला से शादी करनी है ताकि ये शादी करके दलित बन जाएं और चुनाव लड़कर सरपंच बनें। 

विज्ञापन की हुई आलोचना- 

सोशल मीडिया पर इस एड की जमकर आलोचना भी हो रही है। लोगों ने इसे महिला और दलित विरोधी विज्ञापन कहते हुए लिखा- "एक महिला से महज़ इसलिए शादी करने की बात करना ताकि वो चुनाव लड़ सके, ये ऐसा ही है जैसे किसी को कोई काम करने के लिए किसी ख़ास चीज़ की ज़रूरत हो। महिला को किसी सामान से तुलना करना और आरक्षित सीट पर चुनाव लड़ने के लिए शादी करके दलित बनना निहायती घटिया मानसिकता वाली बात है।"

खैर विज्ञापन और बाजार के गलियारों में और भी घटिया विचार नजर आ जाते हैं। बहरहाल ये विज्ञापन कब का ये साफ नहीं हो पा रहा है लेकिन ये कटिंग सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल