शख्स ने प्रेमिका को अकेले खेतों में बुलाया, लेकिन उसे क्या पता था कि कोई छिपकर खींच रहा है फोटो

Published : Feb 13, 2020, 03:34 PM IST
शख्स ने प्रेमिका को अकेले खेतों में बुलाया, लेकिन उसे क्या पता था कि कोई छिपकर खींच रहा है फोटो

सार

वैलेंटाइन वीक चल रहा है। ये होता है प्रेमियों का सप्ताह, जहां प्यार और इजहार होता है। जर्मनी में रहने वाले एक शख्स ने अपनी प्रेमिका को शादी के लिए प्रपोज किया। लेकिन उसकी हैरानी का ठिकाना नहीं रहा जब किसी और ने नहीं बल्कि गूगल ने उसकी तस्वीर खींच ली।  

जर्मनी: दुनिया में कई प्रेमी जोड़े फरवरी महीने में एक-दूसरे से प्यार का इजहार कर रहे हैं। इस बीच किसी का प्रपोजल एक्सेप्ट हो जाता है तो किसी का रिजेक्ट। लेकिन कुछ प्रपोजल हो जाते हैं वायरल। वो भी ख़ास कारन से। ऐसा ही कुछ हुआ जर्मनी में रहने वाले एक शख्स के साथ। वैसे तो उसने ये प्रपोजल पिछले साल मई महीने में किया था, लेकिन ये वायरल अब हो रहा है। उसने अकेले में अपनी प्रेमिका को शादी के लिए प्रपोज किया था। लेकिन उसे क्या पता था कि उसका ये प्रपोजल पूरी दुनिया देख लेगी। 

किसान का अनोखा तरीका 
जर्मनी में रहने वाले 32 साल के स्टेफेन चार्ज पेशे से किसान है। उसने अपनी प्रेमिका को शादी के लिए प्रपोज करने का प्लान बनाया। इसके लिए उसने कई महीनों की मेहनत से अपने खेत में मकई की इस तरह खेती की जिससे विल यू मैरी मी? लिखा दिखाई दे। उसने ऐसा कर भी लिया। इसके बाद उसने अपनी प्रेमिका को खेत में बुलाया और इस अनोखे अंदाज एक साथ उसे प्रपोज किया।  

प्रेमिका ने कर दी हां 
किसान के इस अनोखे प्रपोजल से लड़की बेहद खुश हो गई। उसने शादी के लिए हां कर दी। स्टेफेन ने अपनी प्रेमिका को ड्रोन कैमरे के जरिए अपनी मेहनत दिखाई थी। लेकिन दोनों को ही नहीं पता था कि उनके इस प्रपोजल को कोई और देख रहा है। ये प्रपोजल किसी और ने नहीं, बल्कि गूगल कैमरे में कैद हो गया। 

गूगल मैप में आया नजर 
शख्स की रिश्तेदार जो कनाडा में रहती है, उसने दोनों को बताया कि उनका ये प्राइवेट मोमेंट गूगल मैप पर मौजूद है। इसे जान दोनों हैरान हो गए। चेक करने पर खबर सच निकली। बता दें कि ये कपल इस साल जून में शादी करने जा रहा है। गूगल ने दोनों का प्रपोजल वायरल कर दिया।  

PREV

Recommended Stories

शादी से सिर्फ 2 घंटे पहले दुल्हन ने पूरी की अपनी आखिरी इच्छा-वीडियो हो रहा वायरल
CCTV में कैद हुई नौकरानी की गंदी हरकत, घरवालों की उड़ाई नींद,