55 इंच टीवी के नीचे दबा मासूम, लोग बोले- BMW खरीद सकते हो, डिलवरी बॉय नहीं

Published : Aug 13, 2019, 11:10 AM ISTUpdated : Aug 13, 2019, 11:18 AM IST
55 इंच टीवी के नीचे दबा मासूम, लोग बोले- BMW खरीद सकते हो, डिलवरी बॉय नहीं

सार

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। यह फोटो बीएमडब्ल्यू कार की है। जिसके पीछे साइड एक बच्चा बैठा हुआ है और उसके पैरेंट्स ने नई टीवी खरीदी है। इस फोटो में बच्चा टीवी की वजह से पूरा दब गया है। फोटो वायरल होने के बाद से चर्चा की विषय बनी हुई है। फोटो साउथ लंदन के मिचेम की है।

लंदन. सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। यह फोटो बीएमडब्ल्यू कार की है। जिसके पीछे साइड एक बच्चा बैठा हुआ है और उसके पैरेंट्स ने नई टीवी खरीदी है। इस फोटो में बच्चा टीवी की वजह से पूरा दब गया है। फोटो वायरल होने के बाद से चर्चा की विषय बनी हुई है। फोटो साउथ लंदन के मिचेम की है। 

 

फोटो में साफ नजर आ रहा है। महंगी कारों में शुमार बीएमडब्ल्यू है। कार की आगे साइड में पैरेंट्स बैठे हैं। वहीं बैक साइड पर उन्होंने बच्चे को बैठाया है और उसके ऊपर भारी भरकम टीवी रख दी है। टीवी के बोझ से बच्चा पूरा दब चुका है। इस फोटो के वायरल होने के बाद यूजर का कहना है। महंगी कार BMW खरीद सकते हो लेकिन 50 डॉलर का डिलीवरी बॉय नहीं अफोर्ड कर सकते हैं। 
  

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar में कौन किस पर भारी, R Madhavan ने अक्षय खन्ना को दिखाया आइना
विदाउट हेलमेट शख्स का क्यों कुछ नहीं कर पाई यातायात पुलिस, स्टील बर्ड कंपनी ने दिया बड़ा ऑफर