अपनी ही उल्टी से घुट गया बच्चे का दम, इस छोटी-सी बात पर मां ने की थी पिटाई

Published : Sep 23, 2019, 10:49 AM ISTUpdated : Sep 23, 2019, 11:09 AM IST
अपनी ही उल्टी से घुट गया बच्चे का दम, इस छोटी-सी बात पर मां ने की थी पिटाई

सार

चीन के शांक्सी प्रोविन्स के झियांग शहर में एक मां ने अपने बच्चे को पढ़ाई पर ध्यान नहीं देने के चलते इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई।  

बीजिंग। चीन के शांक्सी प्रोविन्स के झियांग शहर में रहने वाली एक मां ने अपने बच्चे को ठीक ढंग से पढ़ाई नहीं करने पर इतना ज्यादा पीटा कि उसकी मौत हो गई। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उसे तीन साल की जेल की सजा मिली है। 

क्यों की इतनी पिटाई
चाइना प्रेस के अनुसार, हू नाम की यह महिला इस साल जनवरी महीने से अपने बच्चे को घर में ही पढ़ाती थी। वह अक्सर ठीक से पढ़ाई नहीं करने पर बच्चे को डांटने-फटकारने के साथ उसकी पिटाई भी किया करती थी। बच्चे की उम्र कम थी। 

सिर पर किसी चीज से जोर से मारा
एक दिन सुबह-सुबह हू बच्चे को पढ़ा रही थी। बच्चे ने होमवर्क पूरा नहीं किया था। यह देख कर हू को गुस्सा आ गया और उसने किसी चीज से उसके सिर पर कई बार मारा। 

बच्चे को होने लगी उल्टी
इसके बाद बच्चे को लगातार उल्टी होने लगी और वह बेचैनी महसूस करने लगा। उसकी मां उसे तत्काल अस्पताल ले कर गई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। बच्चे की जान जा चुकी थी। डॉक्टरों ने जब उसकी जांच की तो पाया कि उसके सिर पर गहरी चोट लगने से उसे उल्टी होने लगी थी। इस दौरान एक बार उल्टी मुंह से बाहर नहीं आकर सांस की नली में फंस गई, जिससे बच्चे को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इसके बाद सांस रुक जाने से उसकी मौत हो गई।

क्या पता चला फोरेंसिक जांच में
फोरेंसिक जांच से पता चला कि बच्चे के सिर पर किसी चीज से कई बार चोट पहुंचाई थी। यह चोट इतनी गहरी थी कि बच्चे को सबाराकनॉइड हैमरेज हो गया। इसमें दिमाग की कुछ नसें फट जाती हैं। इसी के चलते उसे लगातार उल्टियां होने लगीं।

बच्चे की मां थी प्रेग्नेंट
जब पुलिस ने बच्चे की मां हू को गिरफ्तार किया तो मेडिकल जांच में उसे प्रेग्नेंट पाया गया। बच्चे के पिता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। प्रेग्नेंट होने के चलते ही हू को 3 साल की जेल की सजा दी गई है। कोर्ट का कहना है कि उसका अपराध बहुत बड़ा है, लेकिन प्रेग्नेंट होने के कारण उसे ज्यादा कड़ी सजा नहीं दी जा सकती। वहीं, जब लोगों को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने कहा कि सिर्फ प्रेग्नेंट होने की वजह से उसे मामूली सजा नहीं मिलनी चाहिए, क्योंकि उसने बहुत बड़ा क्राइम किया है। 


    

PREV

Recommended Stories

लात-घूंसा-चांटा और मुक्का वाले दांव पेंच, पहलवानी का ये वीडियो हरी कर देगा तबियत
जानपर खेलकर बचाई जान, 25 हजार Volt करंट के बीच दिखाई दिलेरी, वायल हुआ वीडियो