आखिर मेट्रो के फर्श पर बैठना क्यों है मना? हादसे को न्योता दे सकता है इसे अनसुना करना

मेट्रो में सफर कर चुके हैं तो यह जरूर मालूम होगा कि उसके फर्श पर बैठना दंडनीय अपराध बताया गया है। मेट्रो में मिनट मिनट पर- 'यात्री कृपया मेट्रो के फर्श पर न बैंठे' अनाउंसमेंट होती रहती है। पर क्या आप जानते हैं कि मेट्रो में फर्श पर बैठना क्यों मना है? मेट्रो में सख्त नियम होने के कारण लोग फॉलो तो करते हैं लेकिन नियम तोड़ने वाले भी कम नहीं हैं। अनाउंसमेंट सुनकर भी लोग फर्श पर पसर जाते हैं। सीट न मिलने पर बच्चों का पूरा ग्रुप नीचे फर्श पर महफिल जमा लेता है। 

दिल्ली. मेट्रो में सफर कर चुके हैं तो यह जरूर मालूम होगा कि उसके फर्श पर बैठना दंडनीय अपराध बताया गया है। मेट्रो में मिनट मिनट पर- 'यात्री कृपया मेट्रो के फर्श पर न बैंठे' अनाउंसमेंट होती रहती है। पर क्या आप जानते हैं कि मेट्रो में फर्श पर बैठना क्यों मना है?  मेट्रो में सख्त नियम होने के कारण लोग फॉलो तो करते हैं लेकिन नियम तोड़ने वाले भी कम नहीं हैं। अनाउंसमेंट सुनकर भी लोग फर्श पर पसर जाते हैं। सीट न मिलने पर बच्चों का पूरा ग्रुप नीचे फर्श पर महफिल जमा लेता है। 

परिवार ढेरो सामान के साथ नीचे बैठे मिल जाएंगे। लड़कियां अधिकतर खाती पीती नीचे फर्श पर बैठी मिल जाती हैं जो कि गलत है। ये मेट्रो नियम का न सिर्फ उलंघन है बल्कि आप हजारों यात्रियों की जान खतरे में डालते हैं। चमचमाती मेट्रो में नीचे बैठना बुरा नहीं है लेकिन आप जैसे ही नीचे बैठते हैं वैसे ही मेट्रो नियमों तोड़ देते हैं। आपकी इस हरकत से चलती मेट्रो में तकनीकी समस्या होने का खतरा बढ़ जाता है। नीचे बैठने पर आपको 250 से 500 तक का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।

Latest Videos

आइए आपको बताते हैं कि मेट्रो के फर्श पर बैठना क्यों गलत है- 

1. मेट्रो के कोच को प्रति वर्ग मीटर 25 लोगों के लिए बनाया गया है। ऐसा ट्रेन के बैलेंस को ध्यान में रखकर किया गया है   क्योंकि ट्रेन जब मुड़ती है या घुमावदार ट्रैक पर होती है, तो इससे समस्या खड़ी होती है। इस समय ट्रेन की स्पीड कम करनी होती है जिस कारण फर्श पर बैठे यात्रियों से अधिक दवाब बन सकता है और ट्रेन के ट्रैक से उतरने का खतरा बढ़ जाता है। 
2. मेट्रो में खड़े होने वाले यात्रियों की बजाय फ़र्श पर बैठा यात्री ज़्यादा जगह लेता है जिससे दवाब अधिक पड़ता है।
3. फ़र्श में जितनी जगह में एक व्यक्ति बैठता है उतनी जगह में तीन लोग खड़े हो सकते हैं।
4. मेट्रो कम समय में आपको अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचा देती है ऐसे में थोड़ी-थोड़ी दूरी पर जाने वाले यात्री अधिक यात्रा करते हैं फर्श पर बैठे यात्रियों से लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है।
5. फर्श पर बैठे यात्रियों से मेट्रो ओवरलोड भी हो सकती है।
6. नीचे बैठे यात्री के पैर फैलाने से कोई यात्री पैरों में फंसकर गिर सकता है।
7. मेट्रो आने के वक़्त भीड़ तेजी से चढ़ती है जिससे नीचे बैठे लोगों को चोट लगने का खतरा है।
9. मेट्रो के फर्श पर बैठकर आप न सिर्फ नियम तोड़ते हैं बल्कि नियमों के उलंघन को नॉर्मल भी बनाते हैं। 
10. फर्श पर बैठने और मेट्रो में खाना पीना दोनों ही वर्जित है।

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग