भूल से भी दुबई में ना करें ये 10 काम, जहन्नुम बन जाएगी हंसती-खेलती जिंदगी

हर साल भारत से लाखों लोग दुबई घूमने या बसने के लिए जाते हैं। चूंकि भारत हिन्दू प्रधान देश है और दुबई में इस्लाम का वर्चस्व है, ऐसे में दोनों देशों के कानून काफी अलग हैं। अगर आपको दुबई के कानून की जानकारी नहीं है, तो ये आपके लिए काफी मुश्किलें पैदा कर सकता है। 

दुबई: अगर आप दुबई जाने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके बहुत काम की है। आंकड़ों के मुताबिक, यूएई में करीब 2.6 मिलियन भारतीय रहते हैं। इसके अलावा हर साल कई भारतीय दुबई छुट्टियां मनाने जाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि दुबई के नियम-कायदे भारत से अलग हैं। ऐसे में अगर आपको वहां के किसी नियम की जानकारी नहीं है और आपने उसका उल्लंघन कर दिया, तो आपकी छुट्टियां जेल में बीत सकती है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, दुबई के ऐसे 10 नियम, जिन्हें जानकर आप अपनी  छुट्टियां वहां अच्छे इ एन्जॉय कर सकते हैं। 

-दुबई में इस्लाम सबसे महत्वपूर्ण धर्म है। किसी भी हाल में इसका अपमान वहां बर्दास्त नहीं किया जाता है।  

Latest Videos

-दुबई की सड़कें क्रॉस करने के लिए आपको प्रॉपर क्रॉसिंग्स का इस्तेमाल करना जरुरी है। अगर आप कहीं से भी सड़क पार करेंगे तो गाड़ियां आपको उड़ाते हुए पार हो जाएगी। इस सीन में गाड़ी वाले पर कोई मामला दर्ज नहीं होगा। इसमें सारी गलती सड़क पार करने वाले की मानी जाएगी। 

-छुट्टियां मनाने जा रहे हैं तो पहले ही ट्रेवल इंश्योरेंस ले लें। इसमें मेडिकल कॉस्ट भी शामिल होता है।  

-वहां राष्ट्रीय चिन्हों, ध्वज और नेशनल सिंबल्स का अपमान आपको भारी मुसीबत में डाल सकता है। 

-अगर आप रमजान में दुबई जा रहे हैं तो आपको बता दें कि इस दौरान वहां बाहर खाना या पानी पीना मना होता है। 

-हर समय अपने साथ पहचान पत्र रखें। अगर आपसे कभी भी उसकी डिमांड की जाए, तो तुरंत दिखाएं। वरना आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। 

-अगर आप अपने किट में दवाइयां रख रहे हैं, तो एक बार चेक कर लें कि उनमें कोई ऐसा ड्रग ना हो, जो दुबई में बैन है।  

-भारत में अगर कोई दुर्घटना होती है तो लोग उसकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं। लेकिन ऐसा करना वहां आपके लिए मुसीबत बन सकता है। वहां हुए किसी भी हादसे जैसे एक्सीडेंट या आग की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करना मना है। 

-दुबई में पब्लिक बिल्डिंग्स में स्मोक करना आपको जेल पहुंचा सकता है।  

-अगर आप दुबई काम करने के लिए जा रहे हैं, तो यूएई मिनिस्ट्री ऑफ लेबर से वैलिड वर्क परमिट जरूर लें। ऐसा नहीं करना आपको मुसीबत में डाल सकता है।  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल