हिरणों को खाना खिलाना पड़ा महंगा इस महिला को, लगा भारी-भरकम जुर्माना

कभी-कभी जानवरों के प्रति ज्यादा लगाव रखना मुसीबत की वजह भी बन जाता है। अमेरिका के कोलोराडो की रहने वाली एक महिला के साथ ऐसा ही हुआ।

हटके डेस्क। कभी-कभी जानवरों के प्रति ज्यादा लगाव रखना मुसीबत की वजह भी बन जाता है। अमेरिका के कोलोराडो की रहने वाली एक महिला के साथ ऐसा ही हुआ। उस महिला ने अपने घर के नजदीक आ गए तीन हिरणों को अंदर अपने लिविंग रूम में बुला लिया। लोरी डिक्शन नाम की इस महिला को ऐसा लगा कि हिरण भूखे हैं। उसने उन्हें खाने के लिए ब्रेड और फ्रूट दिए। हिरणों ने वे चीजें खा लीं। लेकिन इस वजह से इस महिला पर 550 डॉलर (करीब 39,172 रुपए) का जुर्माना लग गया। 

कैसे लगी अधिकारियों को भनक
दरअसल, जब महिला हिरणों को अपने लिविंग रूम में खाना खिला रही थी, वहां मौजूद उसके किसी फैमिली मेंबर ने इस घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। यह वीडियो वायरल हो गया। जब इसकी जानकारी कोलोराडो के पार्क एवं वन्य जीव अधिकारियों को मिली तो उन्होंने महिला के इस काम को कानून के विरुद्ध मानते हुए उस पर जुर्माना लगा दिया। 

Latest Videos

क्या कहा अधिकारियों ने
कोलोराडो पार्क एंड वाइल्डलाइफ नॉर्थ-ईस्ट रीजन के अधिकारियों का कहना था कि जंगली जानवरों के साथ छेड़छाड़ करना गैरकानूनी है। ये जानवर ब्रेड और फल खाने के आदी नहीं हैं और इससे उन्हें नुकसान हो सकता है। उनका कहना था कि अगर हिरणों का झुंड महिला के घर के नजदीक आ गया था, तो भी उन्हें अकेला छोड़ देना चाहिए था। 

महिला ने दिया जवाब
लोरी डिक्शन ने जुर्माना तो भर दिया, लेकिन उसने कहा कि वह भी कई सालों से वेटनरी टेक्नीशियन का काम कर रही है और उसे जंगली जानवरों की आदतों के बारे में पता है। उसने कहा कि जानवर अगर हमारे पास आते हैं तो इसका मतलब है कि उन्हें किसी चीज की जरूरत है। महिला ने कहा कि उसने यह महसूस किया कि हिरण भूखे हैं, इसलिए उन्हें खाने को फल और ब्रेड दिए।  

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा